मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 दिसंबर 2010

इलाहाबादःप्राइवेट परीक्षा बड़े विद्यालयों में ही देनी होगी

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे यूपी बोर्ड के प्राइवेट परीक्षार्थियों को इस बार भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। परीक्षार्थी कस्बे के हों या ग्रामीण इलाकों के, उन्हें शहर में राजकीय इंटर कालेज या अन्य वित्तपोषित बड़े विद्यालयों में ही परीक्षा देनी होगी। अलबत्ता कोरांव, शंकरगढ़ जैसे दूरदराज के क्षेत्र जो शहर से ४० किलोमीटर से अधिक दूर हैं और सीधे शहर में पहुंचने का सीधा साधन नहीं है, उन्हें राहत मिल सकती है। ऐसे छात्रों के लिए तहसील में परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल करने के बाद जिला स्तरीय समिति ने यह फैसला किया है। समिति के मुताबिक केंद्रों की जांच और व्यवस्थापकों से बातचीत में सामने आया कि प्राइवेट परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए नकल माफिया गलत तरीके अपनाते हैं, मारपीट भी होती है। ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल पाती और समय पर सचल दस्ते नहीं पहुंच पाते इसलिए शहर के किसी ऐसे विद्यालय में केंद्र रखा जाएगा जहां पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम हों। 
जिला स्तरीय समिति ने केंद्र सूची के साथ प्राइवेट परीक्षार्थियों की व्यवस्था की फाइल मंडलायुक्त को दे दी है। मंडलीय समिति इसे फाइनल कर क्षेत्रीय कार्यालय को भेजेगी। डीआईओएस राजेंद्र प्रताप ने बताया कि दूरदराज की तहसीलों में राजकीय कालेजों में ज्यादा स्थान न मिलने की दशा में बड़े अनुदानित कालेज चुने गए हैं(अमर उजाला,इलाहाबाद,15.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।