मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 दिसंबर 2010

सस्पेंड हो सकते हैं एमसीडी के भ्रष्ट इंजीनियर

दिसंबर एमसीडी के कई इंजीनियरों के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि वर्क्स विभाग ने 65 ऐसे इंजीनियरों की सूची तैयार की है जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इनके खिलाफ जल्द ही जांच और कार्रवाई हो सकती है। इससे पहले भी 32 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि ये सभी इंजीनियर एमसीडी के भवन विभाग में तैनात हैं और ललिता पार्क हादसे के बाद प्रशासन इनके खिलाफ सक्रिय हुआ है।
ललिता पार्क हादसे के बाद एमसीडी के नेता यह मान चुके हैं कि अवैध निर्माण के लिए उनके इंजीनियर दोषी हैं। यही वजह है कि उन्होंने इंजीनियरों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक दूसरे चरण की सूची में 27 जूनियर इंजीनियर, 31 असिस्टंेट इंजीनियर और सात एग्जिक्यूटिव इंजीनियर शामिल हैं। इन सब पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है। इससे पहले 32 इंजीनियरों को भवन विभाग से हटाकर दूसरे विभागों में भेजा जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक 65 इंजीनियरों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की योजना है, क्योंकि निगम की निर्माण समिति के अध्यक्ष जगदीश ममगाई ने एमसीडी कमिश्नर से कहा है कि वह इंजीनियरों को भवन विभाग से तुरंत हटाएं। ममगाई का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने पर जिम्मेदार इंजीनियरों को सस्पेंड भी किया जा सकता है(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,18.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।