नौ हजार सैप जवानों की बहाली की प्रक्रिया आठ दिसंबर से शुरु होगी. बहाली दानापुर सब एरिया जॉब सेंटर पर होगी. कांट्रैक्ट पर होने वाली यह बहाली सिर्फ बिहार के सेवानिवृत्त जवानों के लिए है. पुलिस मुख्यालय ने सैप जवानों के लिए आकर्षक पैकेज की घोषणा की है.
एडीजी, मुख्यालय पीके ठाकुर ने बताया-राज्य में सैप के 17 हजार पद हैं. वर्तमान में आठ हजार जवान कार्यरत हैं. शेष नौ हजार की बहाली होगी. इनमें जवान, हवलदार और कूक शामिल हैं. जवान के लिए अधिकतम उम्र सीमा 47 वर्ष व हवलदार के लिए 52 वर्ष तय की गयी है. पहले यह क्रमश 45 व 50 वर्ष थी.
वेतन में वृद्धि
पहले जवान को 10 हजार व हवलदार को 13 हजार रुपये वेतन नौ हजार सैप.. मिलता था. अब जवान को 12 हजार, कूक को 8400 और हवलदार स्तर के अधिकारी को 15000 रुपये वेतन मिलेगा. यह व्यवस्था पुलिस की नियमित बहाली होने तक है.
सृजित पद के अनुप सिपाही की नियुक्ति होने के बाद सैप के जवानों को जेल सुरक्षा में लगाया जायेगा. सैप जवानों की नियुक्ति एक वर्ष के लिए कांट्रैक्ट पर होती है. हर वर्ष उसका नवीकरण किया जाता है. एडीजी ने स्वीकार किया कि आवश्यकता के अनुप सेना के सेवानिवृत्त जवान नहीं मिल रहे हैं.
इसका एकमात्र कारण केंद्रीय बलों व अन्य राज्यों में बिहार के तर्ज पर सैप के जवानों को बहाल किया जाना है. सेना के अधिकारियों से सेवानिवृत्त जवानों व अधिकारियों की सूची देने के लिए कहा गया है. इतनी बड़ी संख्या में बहाली एक दिन में संभव नहीं है. इसके लिए हर माह में एक तिथि निर्धारित की जायेगी(प्रभात खबर,पटना,4.12.2010).
दैनिक भास्कर में पटना से अनिमेष नचिकेता की रिपोर्टः
बिहार में इन दिनों नौकरियां ही नौकरियां हैं। नीतीश कुमार की दुबार सत्ता वापसी ने नई बहालियां शुरू कर दी हैं। पहले आचार संहिता के कारण कई जगहों पर तय रिक्तियों को भरने का काम शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब सब तेज गति से शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बिहार सरकार स्पेशल आग्जिलियरी पुलिस (सैप) के खाली पड़े 9000 पदों को भरने का काम शुरू कर चुकी है। सूबे के एडीजी (मुख्यालय) पीके ठाकुर की मानें तो 8 दिसंबर से पूर्व सैनिक इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन दानापुर सब एरिया के जाब सेंटर से मिलेगा। यह नियुक्ति संविदा के आधार पर सिर्फ पूर्व सैनिकों के लिए होगी। पीके ठाकुर ने बताया कि सैप जवानों के 17000 पद सूबे में स्वीकृत हैं। अभी आठ हजार जवान कार्यरत हैं। सो, 9000 जवानों के लिए बहाली होने जा रही है। इसमें जवान के अलावा, हवलदार और कूक भी शामिल हैं। जवान के लिए अधिकतम उम्र सीमा 47 और हवलदार के लिए 52 वर्ष है। नौकरी पाने वाले जवानों को 12 हजार, कूक को 8400 और हवलदार को 15000 रुपये वेतन मिलेंगे।
दैनिक भास्कर में पटना से अनिमेष नचिकेता की रिपोर्टः
बिहार में इन दिनों नौकरियां ही नौकरियां हैं। नीतीश कुमार की दुबार सत्ता वापसी ने नई बहालियां शुरू कर दी हैं। पहले आचार संहिता के कारण कई जगहों पर तय रिक्तियों को भरने का काम शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब सब तेज गति से शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बिहार सरकार स्पेशल आग्जिलियरी पुलिस (सैप) के खाली पड़े 9000 पदों को भरने का काम शुरू कर चुकी है। सूबे के एडीजी (मुख्यालय) पीके ठाकुर की मानें तो 8 दिसंबर से पूर्व सैनिक इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन दानापुर सब एरिया के जाब सेंटर से मिलेगा। यह नियुक्ति संविदा के आधार पर सिर्फ पूर्व सैनिकों के लिए होगी। पीके ठाकुर ने बताया कि सैप जवानों के 17000 पद सूबे में स्वीकृत हैं। अभी आठ हजार जवान कार्यरत हैं। सो, 9000 जवानों के लिए बहाली होने जा रही है। इसमें जवान के अलावा, हवलदार और कूक भी शामिल हैं। जवान के लिए अधिकतम उम्र सीमा 47 और हवलदार के लिए 52 वर्ष है। नौकरी पाने वाले जवानों को 12 हजार, कूक को 8400 और हवलदार को 15000 रुपये वेतन मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।