मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 दिसंबर 2010

चौधरी चरण सिंह विविःबीएड प्रवेश में इस बार नहीं हो सकेगी धांधली

चौधरी चरण सिंह विवि से सम्बद्ध बीएड कालेज खाली सीटों पर प्रवेश में अब धांधली नहीं कर सकेंगे। उन्हें प्रवेश करने के बाद सूची हर हाल में 27 दिसम्बर तक ही देनी होगी। इसके बाद विवि कोई भी सूची स्वीकार नहीं करेगा।
लखनऊ विवि ने सत्र 2010-11 में खाली बची सभी सीटों पर प्रवेश के लिए 25 दिसम्बर तक का समय दिया था। यह अवधि शनिवार को पूरी हो गई है। अब 27 दिसम्बर तक सभी कालेजों की प्रवेशों की सूची चौ. चरण सिंह विवि में जमा करनी होगी। ऐसा प्रवेशों में होने वाली धांधली को रोकने के लिए किया गया है। विदित हो कि हर साल बाद में होने वाले प्रवेशों में धांधली की शिकायत मिली हैं। इस तरह की शिकायतों पर विवि ने अंकुश लगाने के लिए यह व्यवस्था की है कि निर्धारित तिथि के बाद कोई सूची ही न ली जाए। साथ ही स्क्रीनिंग के बाद सूची लखनऊ विवि को भेजी जाए।
कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने लखनऊ विवि के निर्देश पर खाली सीटों पर हुए सभी प्रवेशों की जांच के लिए भी एक समिति का गठन कर दिया है। सूची के विवि आने के बाद समिति यह देखेगी कि क्या सभी प्रवेश निर्धारित नियम और शर्तो के अनुसार ही किए गए हैं? यदि नहीं, तो ऐसे प्रवेश निरस्त कर दिए जाएंगे। विवि प्रेस प्रवक्ता एससी पिपलानी ने बताया कि बीएड कालेज हर हाल में 27 दिसंबर तक प्रवेशों की सूची उपलब्ध करा दें। इसके बाद कोई सूची नहीं ली जाएगी(दैनिक जागरण संवाददाता,मेरठ,26.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।