मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 दिसंबर 2010

छत्तीसगढ़ःलोक सेवा आयोग ने फिर जारी किए गलत उत्तर

मुख्य नगरपालिका अधिकारी की रविवार को आयोजित की गई परीक्षा के मॉडल आंसर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिए हैं। परीक्षा के चार दिन बाद जारी मॉडल आंसर में कई विसंगतियां हैं।

पीएससी ने कुछ प्रश्नों के गलत उत्तर को सही माने हैं। इस ओर ध्यान दिलाते हुए कुछ परीक्षार्थियों ने दावा-आपत्ति दर्ज कराने की बात कहीं है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा में जिले से करीब 18 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी परीक्षा के मॉडल आंसर आज आयोग की वेबसाइट पर जारी करने के बाद से ही परीक्षार्थियों के होश उड़ गए ।


पहले और दूसरे परचे को मिलाकर दर्जन भर प्रश्नों के ऐसे उत्तर लिए गए हैं, जो गलत हैं। इसके विरोध में छात्रों ने आयोग के समक्ष दावा-आपत्ति दर्ज कराने की बात कहीं है। इसके बाद भी सही उत्तर नहीं लिए जाने की स्थिति में परीक्षार्थी आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं। 

आयोग द्वारा गुरुवार को जारी मॉडल आंसर में पहले परचे के डी सेट में प्रश्न क्रमांक 41,61,79,100 में विसंगतियां हैं। इसके अलावा दूसरे परचे के डी सेट में भी प्रश्न क्रमांक 8,41,94,96 में विसंगति है।

जारी किए गए गलत उत्तर 

*पहले परचे में सेट डी

*प्रश्न क्रमांक 3 में- लोकप्रशासन की प्रकृति के संबंध में प्रबंधात्मक दृष्टिकोण में सम्मिलित है।

* सही उत्तर- संगठन के उच्च स्तर के अधिकारियों के कार्य

*आयोग- संगठन की प्रबंधकीय एवं तकनीक क्रियाएं

* प्रश्न क्रमांक 4 में- प्रबंध व्यावसायिक क्रियाओं से जुड़ा है जबकि प्रशासन गैर-व्यावसायिक क्रियाओं से जुड़ा है- निम्नलिखित में से यह विचार किसने व्यक्त किया है।

* सही उत्तर- उपरोक्त में से कोई नहीं

*आयोग- पीटर ड्रक्कर

*प्रश्न क्रमांक 15 में- बंदोबस्त की अवधि कितने वर्ष से कम नहीं होगी।

* सही उत्तर- 20 वर्ष

* आयोग- 30 वर्ष

* प्रश्न क्रमांक 16 में- छग भू राजस्व संहिता 1959 में परिभाषित राजस्व वर्ष किस दिनांक से प्रारंभ होता है

*सही उत्तर- 1 अक्टूबर

*आयोग- 1 जुलाई से

*प्रश्न क्रमांक 19 में अ एक खाली मकान से धरनी और खिड़की छीन लेता है, अ है।

*सही उत्तर- धारा 380 भादवि की तहत अ दोषी

*आयोग- धारा 384 भादवि के तहत अ दोषी

*प्रश्न क्रमांक 36 मार्च 2010 के बजट सत्र में विपक्ष के विरोध के कारण यूपीए सरकार लोकसभा में कौन सा विधेयक पारित नहीं कर सकी।

*सही उत्तर- महिला आरक्षण विधेयक

*आयोग- परमाणु दायित्व विधेयक

*इसी तरह प्रश्न क्रमांक 43, 61 और 100 के भी आयोग द्वारा लिए गए उत्तर में विसंगतियां हैं।

*दूसरे प्रश्नपत्र के डी सेट के प्रश्न क्रमांक 8, 41,94 और 96 के आयोग और परीक्षार्थियों द्वारा लिए गए उत्तर में विसंगतियां हैं।
(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,17.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।