छठवें वेतनमान की सिफारिश लागू करने को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस के शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी रहा। धरने पर बैठे शिक्षक बुलावे का इंतजार करते रहे उधर विवि प्रशासन ने कटौती का फरमान जारी कर दिया।
विवि में मंगलवार को शिक्षकों ने आइबीएम में जाकर एमबीए का वायबा रुकवाया तो फार्मेसी में कक्षा ले रहे शिक्षकों से मिलने भी गये। डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. विवेक कुमार सिंह आदि शिक्षकों ने बताया कार्य बहिष्कार जारी है। शिक्षकों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलने के लिए कोई भी बुलावा नहीं आया। कुलसचिव महेश चंद्र ने बताया कि हड़ताल पर रहने वाले किसी भी शिक्षक को अब बुलाया नहीं जायेगा। जो शिक्षक हड़ताल पर हैं उन्हें पैसा नहीं मिलेगा। हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ कटौती की कार्यवाही शुरू कर दी है। विवि में प्रशानिक भवन के बाहर आक्रोश जता रहे छात्रों ने स्पष्ट चेताया कि यदि बाहरी परीक्षकों से परीक्षा करायी गयी तो छात्र प्रदर्शन करेंगे। विवि के शिक्षक अपना हक मांग रहें जो उन्हें मिलना चाहिए(दैनिक जागरण,कानपुर,15.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।