माध्यमिक शिक्षा मंडल की दो शिफ्टों में होने वाली हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षा की समय सारणी में संशोधन कर दिया गया है। माशिमं की नई समय सारणी के अनुसार हायर सेकंडरी एक व हाई स्कूल तीन मार्च से शुरू होगी। एक शिफ्ट में होने वाली दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 8 से 11 बजे रहेगा। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च को समाप्त होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी। पूर्व की समय सारणी में हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए समय दोपहर दो से पांच बजे रखा गया था। लेकिन संशोधित समय सारणी में दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। दसवीं के छात्रों के लिए राहत की बात यह रहेगी कि होली के पूर्व सभी मुख्य प्रश्न पत्रो की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। होली के बाद सिर्फ 23 मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर रहेगा। बारहवीं में भी लगभग सभी मुख्य प्रश्न पत्र होली के पहले समाप्त होंगे। हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षाएं 24 से 31 मार्च के बीच होगी। हायर सेकंडरी की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 28 फरवरी के बीच ली जाएगी।
शिक्षामंत्री के कारण लिया गया निर्णय :
माशिमं की दसवीं-बारहवीं परीक्षा की समय सारणी का बदलने के निर्णय शिक्षामंत्री की पहल पर लिया गया है। शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस का मानना था कि दो शिफ्टों में परीक्षा होने से शिक्षकों की ड्यूटी करीब 12 घंटे की हो रही थी। इससे गत वर्ष भी शिक्षकों परेशानी हुई थी, लेकिन दो शिफ्टों के समय बदलने के लिए मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल तैयार नहीं थी। इसे देखते हुए शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस ने माशिमं की धारा 9(4) का उपयोग करते हुए समय सारणी में संशोधन के लिए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रजनीश वैश्य को पत्र लिखा। इसके आधार पर मंडल में बुधवार को हुई बैठक में समय सारणी बदलने का निर्णय लिया गया(दैनिक जागरण,भोपाल,6.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।