मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जनवरी 2011

भेल में आर्टीजनों की परीक्षा इसी माह

भारत हेवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड(भेल) भोपाल में होने वाली 450 आर्टीजन के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 जनवरी को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। आवेदक 23 जनवरी से 29 जनवरी तक लिखित परीक्षा के प्रवेश-पत्र इंटरनेट पर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा परिणाम भी प्रबंधन दो दिन में घोषित कर देगा। भोपाल इकाई में 450 पदों की भर्ती के लिए आन लाइन प्रक्रिया के तहत 4 दिसंबर 2010 तक आवेदन आमंत्रित किए थे। जबकि डाक से 11 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए गए। कुल पदों में से 45 पद भोपाल इकाई के मृतक कर्मचारियों के बच्चों के लिए आरक्षित किए गए हैं। प्रबंधन इस बार लिखित परीक्षा का परिणाम भी दो दिन में घोषित कर देगा। संभवत: लिखित परीक्षा परिणाम की घोषणा 1 फरवरी-2011 को होगी। परीक्षा में सफल सूचीबद्ध उम्मीदवारों के साक्षात्कार 7 फरवरी से 12 फरवरी तक होंगे। इसके बाद अंतिम चयन सूची प्रबंधन द्वारा जारी की जाएगी। भेल कारपोरेट द्वारा भर्ती के लिए तय की गई गाइड लाइन के मुताबिक जो उम्मीदवार रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय प्रतियोगिता के बेस्ट अप्रेंटिस व रनर अप अप्रेंटिस होंगे उन्हें लिखित परीक्षा से छूट रहेगी। ऐसे उम्मीदवारों को सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। महाप्रबंधक की सूची अटकी: गत वर्ष अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक के लिए हुए साक्षात्कार की सूची नववर्ष के प्रथम सप्ताह में भी नहीं जारी हुई। इससे अधिकारियों में रोष व्याप्त है। यदि भेल प्रशासनिक भवन की सूत्रों की मानें तो इसका प्रभाव उत्पादन पर पड़ना निश्चित है। अधिकारी वर्ग को उम्मीद थी कि भेल कारपोरेट दिसंबर-2010 के अंतिम सप्ताह में सूची जारी करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लाभ-शुभ के गणित में उलझी यह पदोन्नित सूची को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं(दैनिक जागरण,भोपाल,6.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।