मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जनवरी 2011

सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से

एक मार्च से शुरू हो रही 12 वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन भौतिकी , फारसी भाषा , सहित कुछ व्यवसायिक विषयों की परीक्षा होगी। तीन मार्च को बिजनेस स्टडीज , चार मार्च को फैशन स्टडीज , पांच मार्च को इतिहास , फाइनांशियल एकाउंटिंग , कैश मेनैजमेंट , हाउस कीपिंग , आदि विषयों की परीक्षा होगी। जबकि सात मार्च को रसायन शस्त्र , कार्यालय संवाद , शार्ट हैंड , एप्लाएड फिजिक्स , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , पुस्तकालय प्रबंधन जैसे विषयों की परीक्षा ली जाएगी।

बारहवीं कक्षा के तहत आठ मार्च को पंजाबी , नौ मार्च को जैव प्रौद्योगिकी , एकाउंटेंसी , हेरिटेज क्राफ्ट , 11 मार्च को अंग्रेजी , 14 मार्च को जीव विज्ञान , ग्राफिक डिजाइनिंग तथा कुछ भाषाओं की परीक्षा ली जायेगी। 16 मार्च को अर्थशास्त्र , 18 मार्च को हिंदी , 22 मार्च को गणित , सिविल इंजीनियरिंग , माइक्रो बायोलाजी , पोषण , 25 मार्च को राजनीति विज्ञान , 26 मार्च को चित्रकला , 28 मार्च को शरीरिक शिक्षा , मराठी तथा 30 मार्च को कंप्यूटर विज्ञान एवं 31 मार्च को दर्शनशास्त्र , नृत्य की परीक्षा ली जाएगी। इसी प्रकार एक अप्रैल को संगीत , दो अप्रैल को उद्यमिता , पांच अप्रैल को भूगोल , सात अप्रैल दर्शनशास्त्र , नौ अप्रैल गृह विज्ञान , 11 अप्रैल उर्दू , संस्कृत तथा 13 अप्रैल को समाज विज्ञान , कृषि आदि विषयों की परीक्षा ली जाएगी। 
इसी प्रकार 10 वीं बोर्ड के तहत सात मार्च को संस्कृत , नौ मार्च को गृह विज्ञान , 10 मार्च को सामाजिक विज्ञान , 12 मार्च को चित्रकला , 14 मार्च को हिंदी , 16 मार्च को सूचना प्रौद्योगिकी , 18 मार्च को अंग्रेजी , 23 मार्च को विज्ञान , 25 मार्च को संगीत , बिजनेस आदि विषयों की परीक्षा ली जाएगी(नवभारत टाइम्स,मुंबई,9.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।