मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जनवरी 2011

झारखंडः10,000.एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति पर रोक

राज्य के 50 इंटर कॉलेजों के करीब 10 हजार अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर रोक लग गयी है. ये कल्याण विभाग की ओर से मिलती है. पर वर्ष 2010-11 में इन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी. प्रस्वीकृति ( मान्यता) के अभाव में इन कॉलेज के विद्यार्थियों के नाम अब तक जिला कल्याण पदाधिकारी को नहीं भेजे गये हैं.

इन कॉलेजों की स्थायी प्रस्वीकृति का मामला मानव संसाधन विकास विभाग में लंबित है. इसमें लगभग 40 कॉलेज ऐसे हैं, जिनकी मान्यता का मामला 2010 से लंबित है.छात्रवृत्ति पर ..जैक ने की है मान्यता की अनुशंसा झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जांच के बाद बोर्ड की स्वीकृति से कॉलेज के नाम स्थायी मान्यता के लिए मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा है.


विभाग में अब तक इन कॉलेजों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इससे इन कॉलेज के शिक्षक व छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.इन्होंने कहाजांच के बाद कॉलेजों की स्थायी प्रस्वीकृति के लिए फाइल मानव संसाधन विकास विभाग को भेज दी गयी है. अब निर्णय विभाग को लेना है.- लक्ष्मी सिंह, अध्यक्ष, झारखंड एकेडमिक काउंसिलइस पर सचिव व विभागीय पदाधिकारी से बात कर कार्रवाई की जायेगी. 

मामले में कॉलेज, विभाग को जानकारी दे सकते हैं.
- एफ सोरेंग, माध्यमिक शिक्षा निदेशकशिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण एससी-एसटी छात्रों को इस वर्ष छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी. महासंघ इसको लेकर आंदोलन करेगा.
- रघुनाथ सिंह, महासचिव, इंटरमीडिएट शिक्षक
-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघजिन कॉलेजों के छात्र होंगे प्रभावित
रांची : संत पॉल इंटर कॉलेज (रांची), सरदार पटेल महिला इंटर कॉलेज (धुर्वा, रांची), बीडी जायसवाल इंटर कॉलेज (हजारीबाग), जगन्नाथ महतो इंटर कॉलेज ( बोकारो), राम नारायण इंटर कॉलेज (हंटरगंज), एम जॉन मेमोरियल इंटर कॉलेज (चास), डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज (सिंदरी), कस्तूरबा गांधी इंटर महिला कॉलेज ( रामगढ़ कैंट), घाघरा साइंस इंटर कॉलेज (गिरिडीह), संत डोमेनिक इंटर कॉलेज (सिमडेगा), संत मेरी इंटर कॉलेज (सिमडेगा), कुरडेग इंटर कॉलेज ( कुरडेगा), गोस्सनर इंटर कॉलेज (सिमडेगा), बलदेव दास संत लाल दास इंटर महिला कॉलेज (घाटशिला), आसनबनी इंटर कॉलेज (पूर्वी सिंहभूम), गंगा नारायण देव इंटर कॉलेज (धालभूमगढ़), डुमरी इंटर कॉलेज (गुमला), अमानत अली इंटर कॉलेज (बुंडू ), डॉ जगन्नाथ मिश्र इंटर कॉलेज ( चैनपुर), महादेवी वर्मा महिला इंटर कॉलेज (चतरा), विस्थापित किसान मजदूर इंटर कॉलेज( चास, बोकारो), पंडित नेह मेमोरियल इंटर कॉलेज ( गोमो, धनबाद), बाल किशोर सिंह इंटर कॉलेज (पलामू), भोजोडीह इंटर कॉलेज (बोकारो), दिशुम गुरु शिबू सोरेन इंटर कॉलेज आदर्श को-ऑपरेटिव (बोकारो), रामटहल चौधरी उच्च विद्यालय (रांची), डॉ असीम मिल्लत इंटर कॉलेज (गढ़वा), गुलाब चंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज (सदमा छतरपुर पलामू), छोटानागपुर इंटर कॉलेज (दुग्धा बोकारो), राजगंज इंटर कॉलेज (धनबाद), संत जेवियर इंटर कॉलेज (चाईबासा), भुवनेश्वर यादव सुखदेव इंटर कॉलेज (धनबाद), एसके बागे इंटर कॉलेज (कोलेबिरा), वीर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज (गोड्डा).
(सुनील कुमार झा,प्रभात खबर,रांची,19.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।