मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जनवरी 2011

उत्तराखंडःकुमाऊँ मंडल के 106 बेसिक शिक्षकों को मिलेगा एलटी ग्रेड

कुमाऊं मंडल में 106 बेसिक शिक्षकों को नए साल का तोहफा मिलने वाला है। इन शिक्षकों की एलटी ग्रेड में पदोन्नति की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। पदोन्नत शिक्षकों को दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।
उल्लेखनीय है शिक्षा विभाग ने पिछले साल एलटी के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी की थी। नियमानुसार एलटी ग्रेड में 5 प्रतिशत रिक्तियों को बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति से भरा जाना है। इसके लिए सीधी भर्ती के तहत विगत वर्ष मार्च में लिखित परीक्षा संपन्न हुई थीं। जिसमें 106 शिक्षक पदोन्नति के लिए अर्ह पाए गए थे।
अपर शिक्षा निदेशक डा. कुसुम पंत ने बताया कि डिग्री व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है। शीघ्र ही पदोन्नत शिक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया पदोन्नत बेसिक शिक्षकों को दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।

उधर,पिछले साल बेसिक संवर्ग की करीब तीन दर्जन पदोन्नत महिला शिक्षकों को अभी तक नई तैनाती नहीं मिल सकी है। बताया जाता है कि अधिकांश बालिका विद्यालय सुगम श्रेणी में है। नियमानुसार पदोन्नत शिक्षक-शिक्षिकाओं को नई तैनाती दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में की जानी है। शिक्षा निदेशक से शिक्षिकाओं को सुगम क्षेत्र में तैनाती की अनुमति मांगी गई है, लेकिन अभी तक मामला लटका हुआ है(दैनिक जागरण संवाददाता,नैनीताल,7.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।