मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जनवरी 2011

यूपी में सिपाही भर्ती पहले होगी,मेडिकल बाद में

मंत्रिमंडल ने पुलिस में सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया में व्यापक फेरबदल संबंधी पुलिस भर्ती नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब सिपाहियों की पहले भर्ती होगी फिर उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

यह परिवर्तन इसलिए किया गया है क्योंकि भर्ती से पहले मेडिकल की प्रक्रिया में काफी समय लगता था और सभी अभ्यार्थियों को मेडिकल प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही लिखित परीक्षा में बैठक की अनुमति दी जाती थी। इससे भर्ती की प्रक्रिया सरल हो जाएगी और इसमें व्यय व समय भी कम लगेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 35 हजार सिपाहियों के पदों को भरने के लिए चयन बोर्ड को तीन लाख से अधिक अभ्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण कराना पड़ा था। अब शरीरिक व लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्याथियों को जिले आवंटित कर दिए जाएंगे जहां उनका मेडिकल परीक्षण होगा उसमें फेल होने पर उन्हें चयन सूची से निकाल दिया जाएगा।
(दैनिक जागरण,लखनऊ,7.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।