200-300 स्कूल ही ऐसे जहां दाखिले के लिए लाइन लगी हैं
नर्सरी दाखिले को लेकर कई नामचीन स्कूलों में फॉर्म लेने के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं। कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर अभिभावक घंटों लाइन में खड़े होकर फॉर्म ले और जमा कर रहे हैं, वहीं राजधानी के कई ऐसे मान्यता प्राप्त स्कूल हैं जहां फॉर्म खरीदने वाला कोई नहीं है। ऐसे स्कूलों को अभी भी अभिभावकों का इंतजार है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.सी. जैन का कहना है कि दिल्ली में केवल दो सौ से तीन सौ स्कूल ही ऐसे हैं जहां दाखिले के लिए भीड़ और लाइनें लगती हैं। करीब 1400 प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए कोई लाइन और मारामारी नहीं होती। ऐसे स्कूलों में तो दाखिले ही अप्रैल में होते हैं। ऐसे स्कूलों में दाखिले के फॉर्म तो सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक आ जाते हैं, मगर कोई फॉर्म खरीदने वाला नहीं आता है। उन्होंने बताया कि ऐसे स्कूलों में आसानी से फॉर्म भरकर दाखिला लिया जा सकता हैं।
ऐसे स्कूल जहां नहीं हुई फॉर्म की बिक्री
गौरव कांवेंट स्कूल, गांधीनगर
शिशु संसार, गांधीनगर
हिमगिरी पब्लिक स्कूल, संगम विहार
बीडीके पब्लिक स्कूल, संगम विहार
व्यास पब्लिक स्कूल, बुराडी
ब्लूम पब्लिक स्कूल, शाहदरा
अमरजीवन स्कूल, कृष्णा नगर
इंटरनेशनल स्कूल, संगम विहार
न्यू पब्लिक मांटेसरी स्कूल, जहांगीरपुरी हैप्पी पब्लिक स्कूल, दिलशाद गार्डन
केडी फील्ड पब्लिक स्कूल, शाहदरा
इंटरनेशनल हैप्पी स्कूल, चिराग दिल्ली
एनपीएस पब्लिक स्कूल, अशोक नगर
सरोज मांटेसरी पब्लिक स्कूल, विवेक विहार
चिल्ड्रन वेलफेयर पब्लिक स्कूल, शालीमार पार्क
सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल, करतार नगर(जयप्रकाश मिश्र,लाईव हिंदुस्तान डॉटकॉम,11.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।