नर्सरी दाखिले में फॉर्म बांटने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण पर है। स्कूलों में अभिभावकों ने फॉर्म खरीदने के साथ जमा करने भी शुरू कर दिए हैं। एक तरफ जहां दिल्ली-एनसीआर में खुले कुछ स्कूल अभिभावकों के लिए राहत का सबब साबित होने जा रहे हैं तो वहीं प्री-स्कूल भी नर्सरी दाखिले की दौड़ में शामिल होने जा रहे हैं।
प्री-स्कूल शेमरॉक नर्सरी दाखिलों के लिए स्कूल खोल रहा है, तो वहीं कुछ स्कूल हैं जो नर्सरी दाखिले में पहली बार आ रहे हैं या उनका दूसरा ही सत्र है इनमें लोटस वैली, रिज वैली, आरडीई, श्रीराम मिलेनियम प्रमुख हैं। द्वारका में इस वर्ष कुछ नए स्कूल खुले हैं। इनमें से कुछ स्कूल पिछले दो-तीन सालों में खुले हैं। शेमरॉक के एमडी अमोल अरोड़ा ने बताया कि शेमरॉक ने शेमफॉर्ड नर्सरी स्कूल खोले हैं। शेमफॉर्ड में दाखिले के लिए फॉर्म 20 जनवरी तक मिलेंगे। वहीं शेमरॉक स्कूल में पढ़ रहे बच्चे सीधे आवेदन कर सकेंगे।
20 जनवरी तक मिलेगा फॉर्म, रोहिणी, नजफगढ़ में खुला शेमफॉर्ड स्कूल
15 जनवरी तक ही मिलेंगे फॉर्म
लोट्स वैली की एक नई शाखा खुली दिल्ली-एनसीआर में कुछ प्री-स्कूलों के भी हैं स्कूल जैसे कि मदर प्राइड का प्रेसीडियम स्प्रिंगडेल्स की सभी शाखाओं में फॉर्म 15 जनवरी तक मिलेंगे। पहले इस स्कूल में फॉर्म सिर्फ 10 जनवरी तक मिलने थे।
एल्कॉन पब्लिक स्कूल ने उम्र को दिए जाने वाले वेटेज को खत्म कर दिया है। पहले यह स्कूल चार साल के बच्चे को उम्र के आधार पर तरजीह दे रहा था। बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार स्कूल ने नेबरहुड, सिबलिंग, एलमुनी आदि को शामिल किया है(अनुराग मिश्र,हिंदुस्तान,दिल्ली,11.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।