झारखंड के 1471 सरकारी कर्मचारी गबन के अभियु हैं. इनके खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज हैं. इनमें से 387 को ही अब तक गिरफ्तार किया गया है.
अन्य के खिलाफ अनुसंधान लंबित है. 73 मामलों में पुलिस ने संबंधित विभाग से अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. पर अब तक सरकार की अनुमति नहीं मिली है.
सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अब तक कुल 355 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. इनमें तीन साल या इससे पहले के मामलों की संख्या 141 है.1471 सरकारी कर्मी..इसमें अधिकतर लंबित मामले तीन जिलों के हैं. इन तीन जिलों में गिरिडीह, रांची और चाईबासा शामिल हैं. इन जिलों में लगभग आधे मामले लंबित हैं. आंकड़े के मुताबिक, रांची में गबन के तीन साल पुराने 24, चाईबासा में 15 और गिरिडीह में 27 मामले अनुसंधान के लिए लंबित हैं(सुरजीत सिंह,प्रभात खबर,रांची,17.1.11).
खबर हम तक पहुंचाने का शुक्रिया!
जवाब देंहटाएं