मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जनवरी 2011

बीआईटी में 14 लाख का पैकेज रिकॉर्ड

इस साल बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। माना जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के इतिहास में अब तक इतने बड़े पैमाने पर कैंपस प्लेसमेंट नहीं हुआ था। एक-एक स्टूडेंट को दो से तीन नौकरियों के ऑफर्स अलग-अलग कंपनियों से मिलें हैं।

40 फीसदी की बढ़ोतरी:
पिछले साल हुए कैंपस प्लेसमेंट में 985 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर्स मिले थे। इस साल यह आंकड़ा 40 फीसदी पार कर 1400 पहुंच चुका है। उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक चलने वाले कैंपस सेलेक्शन में जॉब ऑफर्स का आंकड़ा 1450 तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा पिछले साल एवरेज सालाना पैकेज 4.4 लाख था। इस साल यह 4.7 लाख पहुंच गया है।

आईटी सेक्टर सबसे आगे:
जॉब देने में आईटी सेक्टर की दो कंपनियां सीटीएस और इंफोसिस सबसे आगे रहीं। दोनों कंपनियों ने आईटी के 779 स्टूडेंट्स को जॉब दिया।

बीई स्टूडेंट्ड की चांदी:

कैंपस प्लेसमेंट में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को 130 से 140 फीसदी जॉब ऑफर्स मिले। एमसीए में सौ और एमई, एमटेक, एमएससी में प्लेसमेंट आंकड़ा 60 से 70 फीसदी रहा।

सलाना 14 लाख का पैकेज
कंपनियों ने 14 लाख रुपए के सालाना पैकेज देकर स्टूडेंट्ड को सेलेक्ट किया। ये कंपनियां माईक्रोसॉफ्ट और डायरेक्ट वन हैं। इसके अलावा गूगल, याहू, गोल्डमैन सैच, एनटीपीसी, कैटरपिलर, आईओसीएल जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों ने सात से 10 लाख का सलाना पैकेज दिया। मिनिमम पैकेज 3.5 लाख और मैक्सिमम पैकेज 14 लाख तक गया।

सबकी मेहनत रंग लाई
इस साल कैंपस प्लेसमेंट शानदार रहा। पिछले साल की तुलना में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब तक 14 सौ जॉब ऑफर्स हमारे स्टूडेंट्स को मिल चुके हैं-"प्रो. बीबी पंत, हेड, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट

यह बेहतर ट्रेनिंग और टीचिंग का फल है। हमारी पढ़ाई जॉब सेंट्रिक नहीं होती, नॉलेज बेस्ड होती है। इसलिए कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए यहां आना पसंद करती हैं-"डॉ. पीके बरहई, डीन, बीआईटी मेसरा(आदिल हसन,दैनिक भास्कर,रांची,20.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।