साबू सिद्दीकी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग (भायखला) में आगामी शनिवार और रविवार को एक विशाल करियर फेस्ट होने जा रहा है।
अंजुमन-ए-इस्लाम और असोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रफेशनल्स द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में हजारों छात्रों के शिरकत करने की संभावना है। फेस्ट में प्रवेश मुफ्त दिया जाएगा।
मेडिकल, इंजिनियरिंग, फार्मेसी, दूरसंचार, मीडिया, प्रबंधन, आईटी और रिसर्च में करियर गाइडेंस देने के अलावा फेस्ट का खास आकर्षण होगा- अपरंपरागत करियर। इसमें रिटेल मैनेजमेंट, सोशल वर्क, ह्यूमैनिटी, इवेंट मैनेजमेंट, पॉलिमर एंड रबर टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स और एनिमेशन आदि की जानकारी दी जाएगी। ड्रॉप आउट्स के लिए भी करियर गाइडेंस की व्यवस्था है। विदेश में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए सेशन के साथ ही टीचर्स के लिए लीडरशिप पर सेमिनार भी होगा।
असोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रफेशनल्स के एचआर हेड फरीद खान ने एनबीटी को बताया, 'फेस्ट में सरकार, प्रशासन, कॉर्पोरेट्स और अकेडेमिक्स के लोग भी शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सेलिब्रिटी का दर्जा पा चुके लोग टॉक शो के जरिए छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। क्विज, करियर एक्जिबिशन, ड्रामा भी खेला जाएगा।' बकौल खान, रिलायंस और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कुछ कंपनियों के जॉब स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं ताकि युवाओं को सीधे ऑफर दिया जा सके। अन्य लोगों का बायोडेटा जमा करके बाद में उचित स्थानों पर भेजा जाएगा।
कार्यक्रम के चीफ गेस्ट योजना आयोग के सदस्य डॉ नरेंद्र जाधव होंगे। एक लाख से अधिक छात्रों को शिक्षा दे रही संस्था अंजुमन-ए-इस्लाम के इस करियर फेस्ट का यह तीसरा वर्ष है। अधिक जानकारी नजीब शेख-9320078955, फरीद खान-9320054711 से ले सकते हैं।
(नवभारत टाइम्स,भायखला,14.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।