मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जनवरी 2011

यूपीःआरटीई तय करेगा परीक्षा की दिशा

यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद भी कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा को लेकर गंभीर हो गया है। इस बार परीक्षाओं का आयोजन शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आयोजित करने की उम्मीद जताई जा रही है। बहरहाल, परिषद में परीक्षाओं को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पिछली शिक्षा सत्र 2009-10 में लागू हुई व्यवस्था के अनुसार, कक्षा 5 और 8 की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षाओं की तरह अन्य केंद्रों पर जांचीं गई थीं। वहीं कक्षा 1 से 4 तक और कक्षा 6-7 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया था। शिक्षकों को आदर्श प्रश्नपत्र भी उपलब्ध कराए गए थे। लेकिन इस बार योजना में बदलाव करने की उम्मीद है। परिषद के सचिव आईपी शर्मा की मानें तो परीक्षाएं अप्रैल या मई माह में आयोजित होनी हैं। उन्होंने बताया कि अभी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस बार से शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो चुका है, इसलिए परीक्षाओं को आयोजन संभवत: उसी के अनुरूप तय किया जाएगा। परीक्षा आयोजन में पिछली व्यवस्था लागू होगी या नहीं यह तो शासन के निर्णय पर निर्भर करता है। प्रशिक्षण के लिए अंतिम तिथि 16 तक उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कौशल-वृद्धि प्रशिक्षण योजना के तहत एक वर्षीय कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति के युवक और युवतियों का विकास भवन कार्यालय में वर्ष 2006-07 में आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से चयन समिति द्वारा चयन किया गया है(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,14.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।