मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जनवरी 2011

जमशेदपुरःएनआइटी के छह छात्र 9.8 लाख पर लॉक

एनआइटी, जमशेदपुर के छात्रों ने कैं पस प्लेसमेंट में धमाकेदार प्रस्तुति दी है. कैंपस सेलेक्शन में एनआइटी के कुल 424 छात्रों में 317 छात्र लॉक किये जा चुके हैं, जबकि अभी करीब आधी दर्जन कंपनियां कतार में हैं.

कैंपस सेलेक्शन मई 2011 तक चलेगा. उम्मीद है कि इसके दौरान सभी छात्र लॉक कर लिये जायेंगे. यह जानकारी देते हुए एनआइटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के प्रभारी डॉ एसपी शर्मा व प्रवक्ता डॉ राजीव भूषण ने बताया कि यह सब डायनेमिक निदेशक डॉ रजनीश श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है.

उनके नेतृत्व में कॉलेज में सौ फीसदी प्लेसमेंट हो रहा है, इस बार भी होगा. उन्होंने बताया कि इस बार सबसे अधिक पैकेज एनटीपीसी ने 9.8 लाख रुपये का दिया. इसके तहत कुल छह छात्र लॉक किये गये. इसके तहत चार इलेक््रिटकल व दो मैकेनिकल के छात्र लॉक किये गये. पैकेज के मामले में दूसरा स्थान आइओसीएल का रहा. इसने 8.8 लाख रुपये के पैकेज दिये, जिसके अंतर्गत 12 छात्र लॉक किये गये.


इसके तहत छह इलेक््रिटकल, पांच मैकेनिकल व एक सिविल के छात्र लॉक किये गये. सबसे अधिक छात्रों को लॉक करनेवाली कंपनी बनी इन्फोसिस. इसने कुल 57 छात्रों को लॉक किया और प्रत्येक छात्र को 3.25 लाख का ऑफर दिया. पिछले साल भी इस कंपनी ने सबसे अधिक 51 छात्रों को लॉक किया गया था. 

अब तक कैंपस के लिए प्रमुख रूप से टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जुस्को, आर्सेलर मित्तल, रिनाउल्ट निसान, एबीबी, अशोका लेलैंड, रिलायंस पावर ओद आ चुकी हैं, जबकि कोर एवं सॉफ्टवेयर कंपनियां मसलन एचपीसीएल, आइपीसीएल, आइबीएम, महिंद्रा सत्यम, विप्रो ओद शीघ्र ही आनेवाली हैं(प्रभात खबर,जमशेदपुर,20.1.11).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।