मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जनवरी 2011

राजस्थानःमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 17 मार्च से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी व वरिष्ठ उपाध्याय सैद्धांतिक की परीक्षाएं 17 मार्च से और सैकंडरी व प्रवेशिका की सैद्धांतिक परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी।

बोर्ड ने शनिवार को परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 9 अप्रैल तक होंगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी का समय सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और दूसरी पारी का समय 2.45 बजे से 6.00 बजे तक रहेगा।



वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का प्रथम पेपर 17 मार्च को शुरु होगा और 9 अप्रैल को अंतिम पेपर होगा। सैकंडरी और प्रवेशिका की सैद्धांतिक परीक्षाएं 6 अप्रैल तक चलेंगी। सैकंडरी व प्रवेशिका परीक्षा का समय दोपहर 2.45 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

(दैनिक भास्कर,अजमेर,9.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।