बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बोर्ड के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद और सचिव ओमप्रकाश शुक्ल ने मंगलवार को बताया कि मध्यमा परीक्षा इस बार आगामी 1 से 4 मार्च तक संचालित होगी। वर्ष 2010 और 2011 की मध्यमा परीक्षा संयुक्त रूप से ली जाएगी, जिसमें करीब 1.50 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। मामला कोर्ट में होने की वजह से वर्ष 2010 की मध्यमा परीक्षा नहीं ली जा सकी थी। अध्यक्ष ने बताया कि मध्यमा परीक्षा का फार्म बिना दंड शुल्क के आगामी 27 जनवरी तक भरा जाएगा, जबकि विलंब दंड शुल्क के साथ आगामी 4 फरवरी तक फार्म जमा होगा। केवल प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्यालयों के परीक्षार्थियों को ही फार्म भरने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थियों के फोटो स्कैनिंग से पिं्रट होंगे ताकि परीक्षा में नकली परीक्षार्थियों की किसी तरह की संभावना को खत्म किया जा सके। अंक पत्रों पर भी सफल परीक्षार्थियों के फोटो दिये जायेंगे(दैनिक जागरण,पटना,12.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।