मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जनवरी 2011

छत्तीसगढ़ : प्री-बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आयोजित प्री-बोर्ड की परीक्षा जिले में 1 से 7 फरवरी के बीच पूरी होगी। डीईओ कार्यालय ने माशिमं से जुड़े सभी स्कूलों को तय समय में प्रक्रिया पूरी के निर्देश देते हुए समय-सारिणी जारी की है।

10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा इस साल नए पैटर्न में होगी। इसमें 10वीं के 40 हजार और 12वीं में 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। नए पैटर्न में लघु प्रश्न पूछे जाएंगे। बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उत्तर पुस्तिका में कागजी काम भी बढ़ा दिया गया है। लिहाजा परीक्षार्थियों को इसके लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।


परीक्षार्थियों की नए पैटर्न की जानकारी देने के साथ ही उनके अध्यापन के स्तर को परखने के लिए शासन ने प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बिलासपुर जिले में 1 से 7 फरवरी का समय तय किया गया है। 

10 वीं, 12 वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच पूरी होंगी। जिला शिक्षा कार्यालय ने प्री-बोर्ड की परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी किए हैं और माशिमं से संबंधित स्कूलों को तय समय में परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

2 रुपए प्रति पेपर 

प्री-बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पत्र तैयार करने का खर्च परीक्षार्थियों को देना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर डीईओ कार्यालय ने 2 रुपए प्रति पेपर शुल्क लिए जाने के निर्देश प्राचार्यो को दिए हैं। इस हिसाब से हरेक परीक्षार्थी को 12 रुपए शुल्क 
देना होगा।

15 फरवरी तक नतीजे 

प्री-बोर्ड परीक्षा के नतीजे 15 फरवरी तक हर हाल में जारी किए जाएंगे, ताकि परिक्षार्थियों को अपने अध्यापन के स्तर का पता लग सके और वे मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकें। परीक्षार्थियों के प्राप्तांक की जानकारी जिला कार्यालय को भी भेजा जाएगा।

समय सारिणी

10वीं 

तारीख दिन विषय 

1 फरवरी मंगलवार विज्ञान 

2 फरवरी बुधवार गणित 

3 फरवरी गुरुवार अंग्रेजी 

4 फरवरी शुक्रवार सा. विज्ञान 

5 फरवरी शनिवार संस्कृत 

7 फरवरी सोमवार वि. हिंदी 

12वीं 

1 फरवरी मंगलवार भौतिक, राजनीत्रि

2 फरवरी बुधवार रसायन, इतिहास,

3 फरवरी गुरुवार गणित, जीव विज्ञान
भूगोल, बुककीपिंग

4 फरवरी शुक्रवार वि. हिंदी 

5 फरवरी शनिवार अंग्रेजी 

7 फरवरी सोमवार अर्थशास्त्र, समाज 
शास्त्र, मातृकला(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,21.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।