मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जनवरी 2011

इलाहाबाद विवि में क्रेट-2010 का परिणाम घोषित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में क्रेट- 2010 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 40 विषयों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में पहले एवं दूसरे स्तर के लिए 367 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए तीसरे स्तर की परीक्षा विभागवार आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार के लिए विभागों की सूची गुरुवार तक संबंधित विभागों को उपलब्ध कर दी जाएगी। क्रेट के निदेशक प्रो. एके मुकर्जी के अनुसार विभाग की मेरिट में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। लेवल-1, लेवेल-2 एवं लेवेल-3 के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध न्यूनतम अंक के आधार पर शोध कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। शोध कक्षाओं में किसी प्रकार की सीटें नहीं बढ़ाई जाएंगी।

इविवि में शोध में प्रवेश के लिए न्यूनतम अंकों में कटौती नहीं की गई है। क्रेट निदेशक का स्पष्ट कहना है कि तीनों लेवेल के लिए निर्धारित अंकों के अनुसार ही शोध कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। किसी स्तर पर न्यूनतम अंकों को घटाया नहीं गया है। विवि ने स्तर-1 उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 40 प्रतिशत और विकलांग एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत अंकों की बाध्यता निर्धारित की है।
दूसरे स्तर पर परीक्षा में सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत है। एससी, एसटी एवं विकलांग छात्रों के लिए यह संख्या 35 प्रतिशत है। इसके बाद लेवेल-1 एवं लेवेल-2 की संयुक्त मेरिट के आधार सामान्य एवं ओबीसी के 50 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र उत्तीर्ण होंगे। विकलांगों के अंकों की बाध्यता 45 प्रतिशत होगी। एससी, एसएसटी के छात्रों के लिए अर्हता 40 प्रतिशत है(दैनिक जागरण संवाददाता,इलाहाबाद,26.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।