एचइसी के स्थायी कर्मियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 27.5 फीसदी वेज वृद्धि का तोहफा देने पर औपचारिक सहमति बन गई। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मंगलवार को 21 वें दौर की वार्ता के बाद कामगारों को मिलने वाली वेज बढ़ोत्तरी पर अंतिम सहमति बन गई। समझौते के मुताबिक कामगारों के लिए 27.5 फीसदी वेज वृद्धि 1-1-2007 से अगले दस वर्षो के लिए लागू होगा। तमाम यूनियनें 30 फीसदी से कम के समझौता को तैयार नहीं थी, लेकिन कंपनी की माली हालत और सीएमडी जीके पिल्लई के आग्रह पर औपचारिक सहमति बन गई है। एचइसी मुख्यालय में करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में सीएमडी के अलावा, वित्ता निदेशक आर मिश्रा, मार्केटिंग निदेशक भरत प्रसाद समेत कई अन्य अधिकारी और सभी यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल थे। अगली बैठक 28 जनवरी को होगी, जिसमें सप्लाई मजदूरों के स्थायीकरण ,टेक्निकल ननटेक्निकल विसंगती और दस वर्षो का एरियर भुगतान समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
जिन पर बनी सहमति :
-एचआरए 1500 रुपये से बढ़ाकर 3800 रुपये
-वाहन भत्ता 400 रुपये से बढ़ाकर 750 रुपये
-साइकिल भत्ता 180 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये
-वीआईपी ड्राईवर भत्ता 150 रुपये से बढ़ाकर 275 रुपये
-रात्रि पाली भत्ता 20 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये
-वेल्डिंग भत्ता 130 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये
-वासिंग भत्ता 30 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये
-नर्स मेस भत्ता 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये
-नर्स यूनीफार्म भत्ता 600 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये
-उपस्थिति रिवार्ड 150 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये
-मेडिकल ग्रांट 1200 रुपये से बढ़ाकर 2400 रुपये
-मेडिकल एडवांस 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये
-गंभीर रोगियों के लिए मेडिकल एडवांस 25,000 रुपये(दैनिक जागरण ,रांची,)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।