मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जनवरी 2011

मध्यप्रदेशःसेमेस्टर का नियम एक बार के लिए शिथिल करने का फैसला,28 हज़ार छात्रों को राहत

पहले और दूसरे सेमेस्टर के बाद ही पढ़ाई छोड़ने की कगार पर पहुंचे 28 हजार छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। राज्य शासन ने ऐसे सभी विद्यार्थियों को रुके हुए पेपर क्लीयर करने के लिए एक और विशेष मौका देने का निर्णय कर लिया है। इन सभी को पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल करने पर भी शासन ने सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र हित में निर्णय लेते हुए सेमेस्टर के नियम केवल एक बार के लिए शिथिल कर दिए हैं। मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद ने भी इस मामले पर सहमति जताई। केबिनेट के इस फैसले पर अमल करते हुए राज्य शासन ने सभी विश्वविद्यालयों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके तहत अब सभी विश्वविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को राहत देने का निर्णय कार्य परिषद में लेंगे। कार्य परिषद के निर्णय के आधार पर सभी विश्वविद्यालयों द्वारा कुलाधिपति को प्रस्ताव भेजा जाएगा। राज्यपाल की अनुमति के बाद ही इन छात्रों के लिए एटीकेटी की विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही इन सभी को पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल किया जाएगा(दैनिक जागरण,भोपाल,12.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।