प्रियदर्शनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से राष्ट्रीय विद्यार्थी सम्मेलन ‘जिज्ञासा-2011’ का आयोजन किया जा रहा है। 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में तकनीकी शिक्षा से जुड़े देशभर के 3000 विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। सम्मेलन का उद्घाटन एलटीजेएसएस के अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के जनरल मैनेजर जी.एस. मोहोड के हाथों होगा। सम्मेलन में विद्यार्थी अलग-अलग तकनीकों पर अपने पेपर प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता ‘प्रतिकृति’ का भी आयोजन किया गया है। तकनीकी उपक्रम के साथ रोबो रेस, लैन गेमिंग, टाउन प्लानिंग, ब्लाइंट-सी, वेब-ओ-मानिया, सीईओ हंट और डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता भी होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फैशन शो, गीत, नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एम.पी. सिंह, समन्वयक प्रो. एस.ए. ढाले, डॉ. श्रीमती यू.एस. डांगे, प्रो. श्रीमती एस.पी. मुले, प्रो. ए.एल. मोटघरे आदि सफलतार्थ प्रयासरत हैं(दैनिक भास्कर,नागपुर,26.1.11)।
वाह ...
जवाब देंहटाएं