मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जनवरी 2011

मुंबईःग्यारह साल के लड़के ने जीती 'नासा' की ट्रिप

आईआईटी-बांबे में आयोजित नैशनल रोबॉटिक चैंपियनशिप में मुंबई के अंजल मयंक पारेख ने बाजी मार ली है। अंजल ने पूरे देश से आए 235 बच्चों में अव्वल रहते हुए अमेरिकन स्पेस एजेंसी 'नासा' की ट्रिप जीती है। वालकेश्वर के गोपी मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले अंजल ने यह प्रतियोगिता एक ऐसा मकैनिकल रोबॉट बना कर जीत है जो सड़क पर बिखरे हुए कचरे को उठा कर डस्टबीन में फेंकने में सक्षम है।

अपनी इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए अंजल ने बताया कि मुझे यकीन नही हो रहा है कि मैं जीत गया। मासूमियत भरे अंदाज में अंजल का कहना था कि मैं नासा जाकर वहां बड़े-बड़े रॉकेट बनाने वाले वैज्ञानिकों से मिलना चाहता हूं। अपने भावी प्रोजेक्ट में अंजल ने एक ऐसा रोबॉट बनाने की सोची है जो खाना बनने में माहिर हो और उनकी मां की सहायता कर सके। रविवार को पवई के आईआईटी-बांबे में हुई इस चैंपियनशिप में मुंबई के स्कूलों की 80 टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में पर्यावरण को सुरक्षित रखने, गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाने जैसे विषयों पर इन स्कूली बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुंबई के बाहर से आए स्कूलों में दिल्ली, चेन्नई, सूरत, गुजरात, हैदराबाद, नासिक आदि की टीमें शामिल थी। अंजल के अलावा बंगलुरु के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अनुदथ मंजुनाथ ने भी इस कंपटीशन में जीत हासिल की है। अनुदथ बीते साल भी इस प्रतियोगिता में जीता था लेकिन पैसों की कमी के चलते वह नासा की क्लास ट्रिप पर नही जा पाया था(नवभारत टाइम्स,मुंबई,26.1.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।