मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जनवरी 2011

हरियाणाःतीन महीने में 30 हजार नौकरियां

बेरोजगारों के लिए यह साल खुशियों भरा हो सकता है। हरियाणा सरकार अप्रैल माह तक तीस हजार बेरोजगारों को सरकारी नौकरियों में जहां नियुक्त कर देगी वहीं इसके बाद सरकारी विभागों में सर्वे कर खाली पड़े पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी।

खास बात यह है कि इसी माह एचसीएस व एलाइड सर्विसेज के लिए भर्ती खुल जाएगी। भर्ती के अलावा जहां स्टाफ अतिरिक्त है, वहां से कर्मियों को इधर-उधर शिफ्ट किया जा सकता है। विशेषज्ञों की टीम संपूर्ण प्रक्रिया को पूरा करेगी। बजट कितना खर्च होगा एवं पैसा कहां से आएगा। इस बारे में भी पूरा मंथन हो रहा है। इसी कड़ी में भर्ती प्रक्रिया को भी सरल किया जा रहा है।

रिजल्ट का था इंतजार

नौकरियों के लिए इंटरव्यू तक दे चुके हजारों युवाओं को रिजल्ट का इंतजार है। कई विभागों में महीनों से रिजल्ट लंबित हैं। इस वजह से वहां भर्तियां नहीं हो पा रहीं। भास्कर ने भी इस मुद्दे को उठाया था। अब सरकार नए वित्त वर्ष में पदों को भरने में जुटी हैं।

निजी सेक्टरों में भी 50 हजार जॉब
हरियाणा सरकार के सामने बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है इस कड़ी में सरकार स्तर के अलावा उद्योग इत्यादि में भी युवाओं को करीब 50 हजार नौकरी देने की तैयारी की जा रही है। नए उद्योगों में यहां के युवाओं को पूरा महत्व मिलेगा। गौरतलब है कि सात साल बाद जहां एचसीएस अफसरों की नियुक्ति हुई है वहीं अब तक 40 हजार नौकरियां भी दी जा चुकी हैं। 

काम में विश्वास करता हूं 
करीब 30 हजार से ज्यादा नियुक्तियां जल्द करने जा रहे हैं। साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। मैं वादा या घोषणाएं नहीं काम करने में विश्वास रखता हूं। आने वाले समय में प्रतिभावान को महत्व मिलेगा, सिफारिश को नहीं-भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुख्यमंत्री

यहां होंगी नई नियुक्तियां

एचसीएस 25
ईटीओ 25
एईटीओ 50
एआर 8
एएफएससी 2
डीएफएसओ 4
टीएम 6
तहसीलदार 8
अन्य नियुक्ति
पटवारी 6000
क्लर्क 3400
चपरासी 3200
पुलिस कांस्टेबल 800
शिक्षक 2000
चालक और 
परिचालक 2000
ग्रामसचिव 800
विभिन्न विभागो से लिपिक इत्यादि की मांग 13 हजार
अंग्रेजी शिक्षक 1000
बिजली निगमों में तकनीकी कर्मी 1500
आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर 17000(प्रमोद वशिष्ठ,दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,16.1.11)

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।