मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जनवरी 2011

मुंबईःवीवीएमसी ने 350 स्कूल स्टुडेंट्स को दिए फ्री एसटी पास

शिक्षा के प्रति, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के बच्चों में उत्साह पैदा करने की नीति के तहत वसई-विरार म्यूनिसिपल कार्पोरेशन (वीवीएमसी) ने वसई तालुका के स्कूली बच्चों को नि:शुल्क एसटी बस के मासिक पास देने की योजना शुरू की है। इस योजना के पहले चरण में सोमवार को माणिकपुर स्थित निर्मला माता विद्यालय में आयोजित विशेष समारोह में 350 बच्चों को फ्री पास वितरित किए गए। कार्यक्रम में वीवीएमसी स्थाई समिति के अध्यक्ष जीतू शाह, सभागृह नेता नारायण मानकर, नगर सेवक संदेश जाधव, भरत गुप्ता, रमेश घोरकना, किशोर धुमाल, दिनेश भानुशाली, हेमंत परडवा, शुभांगी अल्फांसो, शोभना शहा, प्रकाश रोड्रिग्स, नेल्सन लोबो, मुख्य अध्यापिका सिस्टर मारिया, प्रकल्प अधिकारी संजय हितकर, महिला व बाल कल्याण प्रमुख संजय नाजगांवकर व अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

इस मौके पर संदेश जाधव ने बताया कि शहरी व ग्रामीण इलाके के सैकड़ों छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रख कर स्कूली बच्चों को फ्री एसटी पास देने की योजना बनाई गई थी, मगर इसपर अमल करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन सभागृह नेता नारायण मानकर, बहुजन विकास आघाड़ी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर व मेयर राजीव पाटील के साथ लंबी चर्चा से ये समस्याएं दूर हुईं और वीवीएमसी के बाल व महिला कल्याण विभाग की ओर से फ्री एसटी पास की यह योजना शुरू की गई है। 
इस मौके पर श्री मानकर ने बताया कि कुल 2144 बच्चों को फ्री एसटी पास देने की योजना है, जबकि पहले चरण में 350 बच्चों को फ्री एसटी पास दिए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका ह्वायलेट मैडम ने किया। (नवभारत टाइम्स,वसई,11.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।