मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जनवरी 2011

छत्तीसगढ़ःलोको पायलट की परीक्षा में 3798 को मिली सफलता

रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए। 1600 पदों के लिए 3798 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है। ऐसे में साइको टेस्ट में प्रतिस्पर्धा घट गई है और हर पांचवें के बजाय हर तीसरा उम्मीदवार ट्रेन ड्राइवर बन सकेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और मध्य रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 1601 पद रिक्त हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर इन रिक्तियों को भरने में जुटा है। 6 जून 2010 को हुई लिखित परीक्षा में 11 हजार 743 उम्मीदवार शामिल हुए थे। आरआरबी ने लगभग 6 माह बाद 18 जनवरी को परिणाम जारी किए।

रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन के मुताबिक लिखित परीक्षा के बाद साइको टेस्ट के लिए में 5-5 उम्मीदवारों का पैनल बनाया जाना था। इस हिसाब से 1600 पदों के लिए लिखित परीक्षा में 8 हजार उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने की उम्मीद थी। मंगलवार को जारी नतीजे चौकाने वाले हैं।

लगभग 12 हजार परीक्षार्थियों में से महज 3798 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा पास की है। आरआरबी के मुताबिक इतने ही उम्मीदवारों ने न्यूनतम अंक अर्जित किए हैं। ऐसे में साइको टेस्ट के लिए 5 के बजाय लगभग 3-3 उम्मीदवारों का पैनल बनेगा। इससे दूसरे चरण की परीक्षा के लिए प्रतिस्पर्धा कम हो गई है और हर तीसरा उम्मीदवार सहायक लोको पायलट बनेगा।

नतीजे वेबसाइट पर

रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के नतीजे अपनी वेबसाइट www.rrbbilaspur.gov.in   पर जारी कर दिए हैं। इसके अलावा रेलवे क्षेत्र में आरआरबी भवन के नोटिस बोर्ड पर भी बुकलेट चस्पा कर दी गई है। 

14 से साइको टेस्ट 
असिस्टेंट लोको पायलट की लिखित परीक्षा पास करने वालों का साइको टेस्ट 14 से 28 फरवरी के बीच होगा। दूसरे चरण की यह परीक्षा रेलवे के बैडमिंटन हाल में पूरी होगी। हर दिन लगभग 250 परीक्षार्थियों को बुलाए जा रहे हैं। परीक्षा पास करने वालों को टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जा रहा है(दैनिक भास्कर,बिलासपुर-रायपुर,19.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।