मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जनवरी 2011

दिल्लीः45-55 पॉइंट पर नर्सरी में ऐडमिशन का बढ़िया चांस

नर्सरी ऐडमिशन को लेकर जहां डीपीएस समेत कुछ स्कूलों ने शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है , वहीं अब स्कूलों की फाइनल लिस्ट भी आनी शुरू हो गई है। रामजस पब्लिक स्कूल ( डे - बोर्डिंग ), आनंद पर्वत ने जनरल कैटिगरी के लिए चुने गए कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। डीपीएस , वसंत कुंज की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( ईडब्ल्यूएस ) की ऐडमिशन और वेटिंग लिस्ट भी आ गई है। जनरल कैटिगरी के कैंडिडेट की ऐडमिशन और शार्ट लिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट में देखने में आ रहा है कि 45-55 पॉइंट का दायरा काफी अहम साबित हो रहा है। इसमें आने वाले स्टूडेंट्स के ऐडमिशन के चांस बेहतर नजर आ रहे हैं।

रामजस पब्लिक स्कूल , आनंद पर्वत की जारी ऐडमिशन लिस्ट में 56 कैंडिडेट के नाम हैं और 65 व 60 पॉइंट हासिल करने वाले सिर्फ एक - एक कैंडिडेट ही है। इसके बाद 55 पॉइंट हासिल करने वाले 23 कैंडिडेट के नाम लिस्ट में हैं और 45 पॉइंट वाले 28 कैंडिडेट को ऐडमिशन मिल रहा है। 40 पॉइंट वाले सिर्फ दो कैंडिडेट को ही ऐडमिशन लिस्ट में शामिल किया गया है यानी 45 या इससे ज्यादा पॉइंट वालों के ऐडमिशन के बेहतर चांस बन रहे हैं।

वहीं , शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट में डीपीएस , वसंत कुंज ने 129 कैंडिडेट को जगह दी है। उसमें दो कैंडिडेट ऐसे हैं जिन्होंने 90 में से 60 पॉइंट हैं। 55 पॉइंट हासिल करने वाले 26 कैंडिडेट हैं। 50 पॉइंट लाने वाले 25 कैंडिडेट को लिस्ट में जगह मिली है तो 45 पॉइंट पर 14 कैंडिडेट मैदान में हैं। हालांकि , स्कूल ने 35 पॉइंट लाने वाले कैंडिडेट को भी लिस्ट में शामिल किया है , बस अब देखना यह होगा कि फाइनल लिस्ट में कितने पॉइंट वाले कैंडिडेट आते हैं। डीपीएस द्वारका ने 125 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। यहां पर भी 90 पॉइंट फॉर्म्युले के आधार पर लिस्ट जारी की गई है और सबसे ज्यादा 65 पॉइंट पाने वाला सिर्फ एक ही कैंडिडेट है। इसके बाद 55, 50 और 45 पॉइंट पाने वालों को बुलाया गया है(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,26.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।