मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जनवरी 2011

गुजरातःरोजगार के 52 लाख अवसर

‘वायब्रंट गुजरात’ श्रंखला की पांचवी कड़ी में गुजरात को कुल 20.83 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। करीब 7,936 एमओयू के माध्यम से राज्य सरकार व विभिन्न कंपनियों के बीच यह सहमति बनी है। इनसे राज्य में 52 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इन एमओयू में से 55 फीसदी प्रोजेक्ट लघु व मध्यम आकार वाले उद्योग क्षेत्र के हैं। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी गुरुवार को दी। इसी के साथ यहां निर्माणाधीन महात्मा मंदिर परिसर में हुआ यह दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन संपन्न हो गया।


निवेश की दृष्टि से पावर सेक्टर में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई दी है। इसी प्रकार स्पेशल इनवेस्टमेंट रीजन (एसआईआर - सेज की तर्ज पर गुजरात में विकसित किए जा रहे विशेष क्षेत्र), खनिज आधारित उद्योग, फाइनेंस, बैंक और ऑयल-गैस आदि क्षेत्र में भी आने वाले सालों में अच्छा निवेश होगा। वहीं, सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले अन्य राज्यों को भी इस मंच से 30 प्रोजेक्ट पर प्रस्ताव मिले हैं। गुजरात मूल के अदाणी और अनिल अंबानी नियंत्रित रिलायंस उद्योग समूह ने राज्य सरकार के साथ बड़े पैमाने पर समझौते किए हैं। टाटा और महिंद्रा समूह ने भी राज्य सरकार के साथ एमओयू किए हैं। दूसरे दिन गुजरात मेरीटाइम बोर्ड (जीएमबी) ने राज्य सरकार के साथ एक लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव के 97 एमओयू किए। 

मुकेश और अनिल अंबानी बंधुओं का इस द्विवार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मंच पर एक साथ आना विशेष रूप से चर्चा का विषय रहा। ‘छोटे अंबानी’ ने एक कदम आगे बढ़कर अपने संबोधन में ‘बड़े भैया’ का उल्लेख भी किया। इसके अलावा सम्मेलन में अमेरिकी उद्योग जगत के प्रतिनिधिमंडल ने भी शिरकत की। रवांडा के प्रधानमंत्री बनार्ड माकुजा भी शरीक हुए। इस सम्मेलन में दुनिया के 101 देशों और छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु सहित 19 राज्यों ने भाग लिया। आयोजन में 1,400 विदेशियों सहित 35 हजार प्रतिनिधि आए।
(दैनिक भास्कर,गांधीनगर,17.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।