मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जनवरी 2011

हिमाचलः536 पदों पर भर्ती होगी

सरकारी विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में प्रदेश सरकार ने 536 पद भरने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस में कॉन्स्टेबलों के 300 पद, शिक्षा विभाग में क्लर्को के 155 पद सरप्लस पूल से सेकेंडमेंट आधार पर भरने का फैसला लिया गया।

विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद में 65 पद भरने की मंजूरी दी गई। लोक सेवा आयोग से सीधी भर्ती में पुलिस महकमे में डीएसपी के चार पद, डेंटल कॉलेज शिमला में सहायक प्रोफेसरों के 3 पद व जोनल अपराध अन्वेषण प्रयोगशाला मंडी में वैज्ञानिक का एक पद भरने को हरी झंडी दिखाई गई है। लोकमित्र केंद्रों को हिमाचली प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रमाणपत्र के लिए अधिकृत किया है। इस काम के लिए मंत्रिमंडल ने निदेशक भू—अभिलेख के माध्यम से राजस्व विभाग को दो सर्विस सेंटर एजेंसियों के साथ एमओयू के लिए अधिकृत किया है।

पाईका खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी: मंत्रिमंडल ने पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान (पाईका) प्रतियोगिताओं के तहत राष्ट्रीय महिला खेल उत्सव में और अखिल भारतीय एवं राष्ट्रीय स्तर की स्कूल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 फीसदी आरक्षण देने की मंजूरी प्रदान की है।

दवा मॉनिटरिंग होगी सख्त
प्रदेश में घटिया क्वालिटी की दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने में सरकार ने गंभीरता दिखाई है। राज्य में दवा मॉनिटरिंग सुदृढ़ बनाने और बेहतर बनाने के लिए मंत्रिमंडल ने पांच पद भरने का निर्णय लिया है। दवा नियंत्रक प्रशासन के लिए दवा नियंत्रक का एक पद और निरीक्षकों के चार पद भरे जाएंगे।

कुल्लू की काया पलट

कुल्लू घाटी के पलछन में योजना क्षेत्र में पार्किग और अन्य सुविधाएं, पतलीकूहल औरी बंदरोल (आलू मैदान) में फल और सब्जी ट्रक टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके लिए मंत्रिमंडल ने घाटी के इन क्षेत्रों के विकास योजना को मंजूरी प्रदान की है। 

विद्युत उत्पादकों को 2 मेगावॉट तक के प्रोजेक्टों के लिए लीज दर को 18 से घटाकर 15 फीसदी करने का निर्णय लिया है। चेन्नई में एचपीएमसी की जमीन के लिए आरक्षित मूल्य 15,60,93,978 रुपए निर्धारित कर डिस्पोज ऑफ करने के लिए नीलामी प्रक्रि या को स्वीकृत दी गई। मंत्रिमंडल ने शिमला के कोटखाई प्रगतिनगर में एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया की जमीन को तकनीकी शिक्षा विभाग के नाम मुफ्त में देने की मंजूरी प्रदान की। यहां पर इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाएगा। ठियोग में स्टॉफ के साथ अग्निशमन चौकी स्थापित करने को स्वीकृति दी। जेल विभाग को सुचारू काम काज के लिए दो मोटरसाइकिल देने का निर्णय लिया है। बैठक में पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव और भाजपा प्रत्याशियों को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

बीपीएल ग्राम सभा में
धूमल ने विभिन्न शिकायतों को देखते हुए निर्णय लिया है कि राज्य में अप्रैल 2011 से ग्राम सभा की विशेष बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इनमें बीपीएल परिवारों के नाम सूची में शामिल करने और हटाने का काम किया जाएगा।
(दैनिक भास्कर,शिमला,7.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।