मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जनवरी 2011

54 हजार कांस्टेबलों की भर्ती करेगा एसएससी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) अब कांस्टेबलों की भर्ती भी करेगा। ऐसा देश में पहली बार होगा जब केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) में कांस्टेबलों (जनरल ड्यूटी) की भर्ती एसएससी द्वारा की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी में 49070 पद जारी कर दिए हैं। इसके लिए एसएससी द्वारा सामान्य चयन परीक्षा पांच जून को आयोजित की जाएगी। वहीं आइटीबीपी और असम राइफल्स में भी पांच हजार पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। इसकी लिखित परीक्षा आयोग पहली मई को आयोजित करेगा। सीपीओ के विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की जाएंगी। बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राज्यवार आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों के पते पर आवेदन भेजना होगा। इसी प्रकार आइटीबीपी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ के पते पर ही आवेदन करना होगा। इसी क्रम में असम राइफल्स में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय, असम के पते पर आवेदन भेजना होगा(दैनिक जागरण,कानपुर,28.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।