मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जनवरी 2011

राजस्थानःपुलिस भर्ती परीक्षा के एक लाख 5 हजार आवेदन निरस्त

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 1 लाख 5 हजार आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

छंटनी के दौरान ये फॉर्म त्रुटियों के कारण निरस्त कर दिए गए। पूर्व निर्धारित शर्त के अनुसार निरस्त आवेदनों का शुल्क नहीं लौटाया जाएगा। इनसे सरकार को लगभग दो करोड़ रुपए की आय हो गई। पुलिस मुख्यालय ने इस वर्ष अक्टूबर में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 7300 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे।

प्राप्त करीब 8 लाख आवेदनों में से 6 लाख 95 हजार आवेदन पत्र ही सलेक्ट हुए। शेष निरस्त कर दिए गए। इन आवेदनों के साथ आए शुल्क (सामान्य एवं ओबीसी के लिए 200 रुपए और एससी-एसटी के लिए 150 रुपए) के डिमांड ड्राफ्ट की रकम सरकारी खाते में जमा हो गई। यह रकम करीब 2 करोड़ रुपए के आसपास है।

23 को होगी परीक्षा: विभिन्न यूनिटों में भर्ती के लिए राज्य में 23 जनवरी को परीक्षा होगी। इसमें सफल होने पर शारीरिक परीक्षण होगा। इस बार फिजिकल एवं लिखित परीक्षा के आधार पर ही मेरिट बनेगी।


छंटनी के दौरान करीब 6 लाख 95 हजार आवेदन सही पाए गए। निरस्त आवेदनों का शुल्क लौटाने का प्रावधान नहीं है। लिखित परीक्षा के बाद कैलेंडर बनाकर फिजिकल करवाकर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। - मनोज भट्ट, एडीजी हैडक्वार्टर, राजस्थान पुलिस
(दैनिक भास्कर,जयपुर,9.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।