चिकित्सा शिक्षा से जुड़े डाक्टरों की मुराद पूरी हो गई। राज्य सरकार ने उनकी पुरानी मांग को मानते हुए सेवानिवृत्ति की आयु सीमा के न्द्र के अनुरू प क र दिया है। बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा के चिकित्सा पदाधिकारी अब 65 वर्ष तक नौकरी क र सकेंगे। पहले इनकी रिटायरमेंट की उम्र सीमा 62 वर्ष ही थी। मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद के इस फै सले से राज्य के नौ मेडिक ल कॉलेजों में शिक्षण कार्य से जुड़े लगभग बारह सौ डाक्टरों को लाभ होगा। इसी के साथ राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षके त्तर क र्मियों की ग्रैच्युटी एक अप्रैल 1997 के प्रभाव से अधिक तम 3.50 लाख रुपये निर्धारित कर दी गई। वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों के भत्तों और गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे एससी-एसटी, ओबीसी के पुरुष और महिला तथा अन्य वर्ग की महिला को विशेष मानदेय के लिए 40 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। बरौनी नगर परिषद के गठन की अधिसूचना को मंत्रिपरिषद ने रद्द क र दिया। अब बरौनी नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पूर्व की तरह पंचायत क्षेत्र में ही शामिल हो जाएंगे। वित्तीय अनियमितता के आरोपी पूर्णिया के तत्कालीन बीडीओ रामनिरंजन चौधरी को बर्खास्त करने का निर्णय भी कि या गया। 20 दिसंबर को कु र्साकाटा में एसएसबी जवानों की फायरिं ग में मृत चार व्यक्तियों के परिजनों के लिए एकएक लाख रुपये मुआवजे की स्वीकृ ति दी गई। वहीं बाढ़ प्रबंधन सूचना प्रणाली परियोजना के तहत बाढ़ प्रबंधन कार्यान्वयन सहायक योजना फेज-टू की 825 लाख के प्राक्कलन को हरी झंडी मिल गई। गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए अनुदान की व्यवस्था की गई है । बीज खरीदने को 100 रु पये प्रति क्विंट ल और ढुलाई के लिए 15 रु पये प्रति क्विंट ल की दर से अनुदान मिलेगा। कि सानों को चीनी मिल तक गन्ना पहुंचाने के लिए ट्रॉली खरीदने पर भी सरकार अनुदान देगी। बिहार सचिवालय आशुलिपिक सेवा के आप्त सचिव, प्रधान सचिवों के आप्त सचिव को बिहार राज्य क र्मचारी सेवा शर्त नियमावली 2003 के तहत 24 वर्ष की सेवा पूरी करने पर वेतनमान 10000-15200 में द्वितीय वित्तीय उन्नयन और ‘रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना 2010’ के तहत 30 वर्षों की सेवा पूरी करने पर बैंड वेतन 15600-39100 के साथ ग्रेड वेतन 7600 रुपये में तृतीय वित्तीय उन्नयन की स्वीकृति दी गई(हिंदुस्तान,पटना,19.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।