पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई पहले से ही खत्म कर दी गई है। लेकिन, अभी भी शेष विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी है । सरकार की योजना सभी डिग्री कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई खत्म करके प्लस टू स्कू लों में इसे कराने की है । अरसे बाद विभाग ने इस योजना पर सुध लेते हु ए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 25 जनवरी तक प्लस टू के छात्रों और स्कू लों की क्षमता को लेक र एक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया। मंगलवार को आयोजित जिला शिक्षा पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा की क ई योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के तहत बनने वाले 205 मॉडल स्कूलों की स्थिति के बारे में भी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से जानकारी ली गई। बैठक की समीक्षा माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कमल किशोर सिन्हा ने की। इस दौरान कहा गया कि अगर सभी डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी जाए तो क्या नए प्लस-टू की इतनी क्षमता है कि छात्र-छात्राओं का वो समायोजन कर सकें । इसी को लेक र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 25 जनवरी तक सर्वे क र एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी इसका भी सर्वे करेंगे कि वैसे डिग्री कॉलेज, जहां इंटर की पढ़ाई हो रही है , वहां छात्रों की संख्या कितनी है ।(हिंदुस्तान,पटना,19.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।