मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जनवरी 2011

रेलवे में ग्रुप-डी में 6674 पदों पर होगी बहाली

रेलवे द्वारा ग्रुप-डी में बहाली के लिए नए नियम बनाए गए हैं । इसके तहत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास, आईटीआई या समकक्ष होना चाहिए। पहले रेलवे में ग्रुप डी पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास थी। पूर्व-मध्य रेल ने रेलवे बोर्ड की नई नीति के आलोक में 5200202000 पे बैंड के कु ल 6674 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें 107 पोर्ट र, 5147 पद ट्रै क मैन, 221 पद हे ल्पर (यांत्रिक ), 96 पद हे ल्पर(सिग्नल एवं दूर संचार), 110 पद हेल्पर (विद्युत), 956 पद इंजीनियरिं ग विभाग के ग्रुप डी क र्मचारी और 37 पद पर स्टोर विभाग में ग्रुप डी कैटेगरी के हैं । कु ल पदों में 2595 पद अनारक्षित हैं जबकि 2095 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 2425 पद अनुसूचित जाति और 559 पद अनुसूचित जनजाति संवर्ग के उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2011 को 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी को उम्र सीमा में पांच वर्ष और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष की छूट दी गई है । आवेदन देने की अंतिम तिथि 14 फरवरी है। शारीरिक दक्षता जांच के साथ-साथ लिखित परीक्षा होगी(हिंदुस्तान,पटना,11.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।