माधव इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बीई, बीऑर्क, एमटेक एवं एमसीए के 700 से अधिक छात्रों का परीक्षा परिणाम रोक दिया गया है। इसका कारण राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय द्वारा ग्रेडिंग सिस्टम की नियमावली नहीं भेजना बताया जा रहा है।
नहीं भेजी नियमावली:
गौरतलब है कि सत्र 2010-11 से आरजीपीवी द्वारा इंजीनियरिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके लिए सभी कॉलेजों को परिपत्र भेजा जा चुका है, लेकिन ग्रेडिंग की नियमावली अब तक नहीं भेजी गई है। एमआईटीएस के निदेशक डॉ. संजीव जैन का कहना है कि बीई, बीऑर्क, एमसीए एवं एमटेक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा- परिणाम इसलिए घोषित नहीं हो पा रहा है क्योंकि ग्रेडिंग की नियमावली अभी क्लीयर नहीं है।
गौरतलब है कि सत्र 2010-11 से आरजीपीवी द्वारा इंजीनियरिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके लिए सभी कॉलेजों को परिपत्र भेजा जा चुका है, लेकिन ग्रेडिंग की नियमावली अब तक नहीं भेजी गई है। एमआईटीएस के निदेशक डॉ. संजीव जैन का कहना है कि बीई, बीऑर्क, एमसीए एवं एमटेक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा- परिणाम इसलिए घोषित नहीं हो पा रहा है क्योंकि ग्रेडिंग की नियमावली अभी क्लीयर नहीं है।
उधर आरजीपीवी के उपकुलसचिव संजीव शर्मा ने बताया कि ग्रेडिंग का अध्यादेश तैयार हो चुका है। प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में शीघ्र ही नियमावली भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्रों की अंकसूचियों में अंकों के स्थान पर ग्रेड लिखकर आएगी। उन्होंने बताया कि ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने के बाद अधिक से अधिक छात्र पास हो सकेंगे(राम महाजन,दैनिक भास्कर,ग्वालियर,14.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।