मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जनवरी 2011

ग्रेटर नोएडाःअब डिग्री कॉलेज से भी निकलेंगे अफसर

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) के सहयोग से सेक्टर- 39 स्थित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में शुरू होने वाले सिविल सर्विसेज कोचिंग सेंटर को स्टूडेंट्स का जोरदार रिस्पांस मिला है। सेंटर की 100 सीटों के पहले बैच में दाखिले के लिए मास्टर डिग्री कोर्सेज के 400 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। इतनी भारी संख्या में आए आवेदनों की छंटनी के लिए कॉलेज प्रशासन अब 18 जनवरी को एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करेगा।
कॉलेज की एक्टिंग प्रिंसिपल डॉक्टर बीना लोहनी ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम दोपहर 12 बजे से एक बजे तक चलेगा। इस एग्जाम में 2-2 नंबर के पचास सवाल पूछे जाएंगे। ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर होने वाले इस एग्जाम में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, साइंस, हिस्ट्री, स्पोर्ट्स, मेंटल अबिलिटी और भारतीय संविधान से जुड़े सवाल होंगे। जनवरी के अंत तक इस एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम और बारहवीं के नंबरों के आधार पर संयुक्त मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
फरवरी के दूसरे सप्ताह से यह सेंटर विधिवत रूप से काम करना शुरू कर देगा। इसमें पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स की कोचिंग फ्री होगी। यदि उन्हें अपनी कोचिंग को कंटीन्यू रखना है तो अगले साल भी एंट्रेंस एग्जाम को क्लिअर करना होगा। सिविल सर्विसेज कोचिंग सेंटर के निर्माण के लिए यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन को करीब आठ लाख रुपये का फंड जारी किया है। इस फंड से कॉलेज के एक बड़े क्लासरूम को डिवेलप करके स्मार्ट क्लास रूम में बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। कॉलेज की नियमित क्लासेज खत्म होने के बाद दोपहर दो बजे से चार बजे तक इस स्मार्ट क्लास रूम में चयनित स्टूडेंट्स को कोचिंग दी जाएगी।

टीचर्स के लिए एनसीआर के बड़े कोचिंग सेंटरों में पढ़ाने वाले एक्सपर्ट से संपर्क साधा जा रहा है। उनकी सहमति मिलने के बाद वे तय दिनों में कॉलेज में आकर अपने संबंधित विषय स्टूडेंट्स को पढ़ाया करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्विसेज, बैंक, जुडिशरी और पुलिस सेवा से रिटायर हो चुके पूर्व अधिकारियों भी समय- समय पर कॉलेज में आकर गेस्ट लेक्चर दिया करेंगे। इन सभी एक्सपर्ट को मानदेय यूजीसी द्वारा जारी फंड में से दिया जाएगा। कॉलेज के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का कोऑर्डिनेटर डॉक्टर डी. सी. शर्मा को बनाया गया है। अगले महीने शुरू होने वाले इस सेंटर में यूजीसी के दिशा- निर्देशानुसार एससी, एसटी, ओबीसी, फिजिकल हैंडिकैप और माइनॉरिटी सेक्शन के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी। 
(नवभारत टाइम्स,सेक्टर 39,ग्रेटर नोएडा,14.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।