देश के प्रीमियर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट्स आईआईएम की प्रवेश परीक्षा कैट में इस बार आठ लोगों ने सौ प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप स्थान हासिल किया है। इनमें 3 महाराष्ट्र (दो मुंबई और एक पुणे से) के हैं। कर्नाटक, प बंगाल, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से एक-एक परफेक्ट स्कोरर है। दिलचस्प है कि टापर्स की लिस्ट में सभी आठ पुरुष हैं और इंजिनियर्स भी। कैट के प्रवक्ता के मुताबिक, 19 कैंडिडेट्स को 99.99 पर्सेंटाइल मिला है। इसमें दो महिलाएं शामिल हैं।
कैट 2011 में होगा बदलाव
कैट को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। ऑनलाइन कैट के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई करते हैं लेकिन उन्हें बैंक से वाउचर खरीदना पड़ता है। अगले साल स्टूडेंट्स को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए क्रेडिट व डेबिट कार्ड यूज करके वाउचर हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा कैट कंडक्ट करवाने के लिए स्वतंत्र एजेंसी बनाने की तैयारी भी की जा रही है।
(नवभारत टाइम्स,मुंबई,13.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।