देशभर के राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों की कांफ्रेंस इस साल अजमेर में होगी, लेकिन अभी स्थान और तारीख तय नहीं हुई है। यह निर्णय वर्ष 2010 की मुंबई में हुई सालाना कांफ्रेंस में किया गया। यह कांफ्रेंस वर्ष 2010 में होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से पिछले सप्ताह हुई। सूत्रों के अनुसार, राजस्थान सहित सभी आयोगों के अध्यक्षों की इच्छा थी कि अजमेर कांफ्रेंस का उद्घाटन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह करें। आयोग प्रशासन ने इसके लिए पिछले साल एक प्रस्ताव बना कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा था,लेकिन प्रधानमंत्री की व्यस्तता के चलते बात नहीं बनी। इस साल की अजमेर कांफ्रेंस में शिरकत के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। संभवत: आयोग प्रशासन मुख्यमंत्री के माध्यम से आमंत्रण प्रस्ताव भेजेगा। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने वर्ष 2010 की कांफ्रेंस की मेजबानी की भी राजस्थान को पेशकश की थी। यह कांफ्रेंस अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना थी, लेकिन किसी न किसी कारण से इसमें विलंब होता गया(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,13.1.11 में अजमेर की रिपोर्ट)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।