म.प्र. में एमबीबीएस के लिए अगले सत्र से 80 सीटों का इजाफा हुआ है जिसके लिए जल्द ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) पत्र जारी करेगी। इनमें से इंदौर,जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल के खाते में 10-10 सीटें हैं जबकि रीवा को 40 सीटें मिली हैं।
यह जानकारी गुरुवार को एमसीआई चेयरमैन ने प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया को तब दी जब वे हैदराबाद में आयोजित एमसीआई की बैठक में हिस्सा लेने गए थे।
बैठक में श्री हार्डिया ने मुद्दा उठाया था कि एमसीआई हमारे मेडिकल कॉलेजों में दौरा करती है, तो गिनती में तो सीट्स ज्यादा आती हैं लेकिन मिलती कम हैं।
इंदौर, ग्वालियर तथा जबलपुर में 150-150 तथा भोपाल में 140 सीट गिनी जाती हैं जबकि सही मायने में इन सभी मेडिकल कॉलेजों में दस-दस सीट्स कम हैं।
पिछले दस सालों से हम यह मुद्दा उठा रहे हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला। रीवा मेडिकल कॉलेज ने भी सीट बढ़ाने की मांग की। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलामनबी आजाद ने एमसीआई के चेयरमैन डॉ. एस.के. सरीन से चर्चा की। चर्चा के बाद श्री सरीन ने श्री हार्डिया को बताया आपके प्रदेश में 80 सीट्स बढ़ा रहे हैं, मैं दिल्ली जाकर पत्र जारी कर दूंगा(दैनिक भास्कर,इन्दौर,14.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।