नये साल में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में नये वाइस चांसलर के नाम का भी फैसला हो गया है। वैज्ञानिक सुधीर कुमार सोपोरी जेएनयू के नये वीसी होंगे। मौजूदा वीसी प्रो. बी. बी. भट्टाचार्या का कार्यकाल जून 2010 में खत्म हो गया था और नये वीसी को चुनने में करीब 6 महीने लग गए।
वैज्ञानिक सोपोरी जेएनयू के 11वें वीसी होंगे। इस पद के लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. सैयद हसनैन का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन बाजी सोपोरी के हाथ लगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी को नये वीसी के बारे में सूचित कर दिया है और यूनिवर्सिटी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। मौजूदा वीसी के स्पेशल एडवाइजर प्रो. आर. कुमार ने बताया कि नये वीसी अगले हफ्ते आएंगे और आधिकारिक रूप से अपना पदभार संभालेंगे।
सोपोरी इस समय इंटरनैशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बॉयोटेक्नॉलजी (आईसीजीईबी) में वैज्ञानिक हैं। वह प्लांट मॉलिक्यूलर बॉयोलोजी पर काम कर रहे हैं। उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में कईर् प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं। इनमें भटनागर अवॉर्ड भी शामिल है(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,1.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।