सहकारी संस्थाओं में रिक्त पदों पर भर्ती अब भीलवाड़ा सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक करेगा। गौरतलब है कि सीसीबी चेयरमैन रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में रायसेम को भर्ती एजेंसी नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। रायसेम मे अभी ४४३ पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर आवेदन मांगे गए हैं। इसमें भीलवाड़ा सीसीबी का नाम नहीं है। रायसेम की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए एग्जाम २७ फरवरी को होंगे। सीसीबी की ओर से प्रस्ताव नहीं भेजने का फायदा जिले के बेरोजगार युवाओं को होगा। सीसीबी में २८ तथा विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापकों, अकाउंटेंट सहित कई पद रिक्त चल रहे हैं।
गौरतलब है कि सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार ने रायसेम को एजेंसी नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव नहीं भेजने पर सीसीबी को नोटिस भेजकर बोर्ड भंग करने की चेतावनी दी थी।
इसके बाद भी चेयरमैन शर्मा ने बात नहीं मानी और नोटिस भेजने की प्रक्रिया को ही गलत बताया है। इस संबंध में जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पुरोहित ने भी मुख्यमंत्री को चिट्ïठी लिखकर बताया कि १६ साल बाद सहकारी संस्थाओं के चुनाव हुए हैं। वैद्यनाथन कमेटी की सिफारिश पर करोड़ों रुपए का पैकेज मिला है, अब रिक्त पदों पर भर्ती के अधिकार भी बोर्ड को ही देने चाहिए। रायसेम केवल प्रशिक्षण संस्थान है, उसे अभी भर्ती प्रक्रिया संबंधी जानकारी नहीं है।
बैंकों में भर्ती का अधिकार बोर्ड को ही है। इसलिए रायसेम ने हमसे प्रस्ताव मांगे थे। बोर्ड भंग करने के डर से हम अपने अधिकार किसी और को नहीं देंगे। रायसेम ने भर्तियां शुरू कर दी तो कोई बात नहीं, अगली बोर्ड बैठक में हम भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के बारे में निर्णय लेंगे। स्थानीय स्तर पर भतियां होने से जिले के बेरोजगार युवाओं को फायदा मिलेगा-रामपाल शर्मा,चेयरमैन, सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक(दैनिक भास्कर,भीलवाड़ा,31.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।