मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जनवरी 2011

नोएडाःड्रीम स्कूल में एडमिशन के लिए टफ होगी फाइट

सीएम मायावती के ड्रीम स्कूलों में से एक महामाया बालिका इंटर कॉलेज में सेशन 2011-12 की दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के बाद से पैरंट्स की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इस स्कूल में पहली से लेकर ग्यारहवीं क्लास तक कुल 444 सीटें दांव पर हैं। अभी तक करीब 900 एडमिशन ब्रोशर बिक चुके हैं। एडमिशन फॉर्म 27 जनवरी तक बेचे जाएंगे। फॉर्म जमा कराने की लास्ट डेट 10 फरवरी रखी गई है। 11वीं क्लास में दाखिले के फॉर्म जून में निकलेंगे।


सेक्टर-44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रतिभा चौधरी ने बताया कि स्कूल में फिलहाल पहली से सातवीं क्लास तक पढ़ाई चल रही है। पहली और नौवीं क्लास में दाखिले के लिए बाहर के बच्चों से फॉर्म मंगाए जा रहे हैं। इन दोनों क्लासेज में कुल 80-80 सीटें दांव पर लगी हैं। इनके अलावा दूसरी से लेकर आठवीं क्लास तक में भी कुछ सीटें खाली पड़ी हैं, जिन्हें इस बार आरक्षण श्रेणी के अनुसार नए सिरे से भर दिया जाएगा। 

खरीदना होगा 50 रुपये का फॉर्म 
बच्चे का एडमिशन करवाने के लिए पैरंट्स को स्कूल में जाकर 50 रुपये का एडमिशन ब्रोशर खरीदना होगा। इस ब्रोशर में एडमिशन फॉर्म समेत दाखिले के लिए उपलब्ध सीटें, नॉर्म्स और अन्य जरूरी जानकारियां लिखी हुई हैं। फॉर्म भरने के बाद उसे 10 फरवरी तक संबंधित स्कूल में जमा करवाना होगा। फॉर्म जमा कराते समय 100 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी। यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी और बच्चे के इंटरव्यू के संचालन में काम आएगी। फॉर्म जमा कराने पर पैरंट्स को उसका रजिस्ट्रेशन कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड पर बच्चे के इंटरव्यू की डेट और टाइम लिखा होगा। दाखिला प्रक्रिया खत्म होने तक पैरंट्स को यह कार्ड संभालकर रखना होगा। 
बच्चे को देना होगा इंटरव्यू और एंट्रेंस 
महामाया बालिका इंटर कॉलेज में पहली क्लास में दाखिले का आधार बच्चे का इंटरव्यू होगा, जबकि नौवीं क्लास में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम के दौर से गुजरना होगा। महामाया बालिका इंटर कॉलेज में इस एंट्रेंस एग्जाम की तारीख 12 फरवरी तय की गई है। 35 पर्सेंट सीटें गौतमबुद्घनगर जिले के बच्चों के लिए रिजर्व हैं। 

महामाया बालिका इंटर कॉलेज में खाली सीटें 
कक्षा जनरल ओबीसी एससी एसटी अन्य राज्य 
पहली 34 18 14 2 12 
दूसरी - 2 2 - 3 
तीसरी 2 2 3 - 4 
चौथी - - - - 8 
पांचवीं - - 2 - 5 
छठी 1 - - - 5 
सातवीं 16 4 10 1 9 
आठवीं 7 8 3 2 9 
नौवीं 34 18 14 2 12 
ग्यारहवीं 68 36 28 4 24 
(देवेन्द्र कुमार,नवभारत टाइम्स,नोएडा,5.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।