बीसीसीएल का कार्मिक विभाग भी हम किसी से कम नहीं की तर्ज पर काम कर रहा है. कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि तुम डाल-डाल तो हम पात-पात की तर्ज पर बीसीसीएल का हर विभाग काम कर रहा है. जिसे जहां मौका मिल रहा है, लूट मचाये हुए है. कुछ ऐसी ही स्थित बीसीसीएल के कार्मिक विभाग की भी है. मामला पकड़ा है सतर्कता विभाग ने, जांच प्रगति पर है. मामला बीसीसीएल मे कार्यरत 700 जेनरल मजदूरों को डाटा इंट्री ऑपरेटर पद पर प्रोन्नति देने का है.
प्रोन्नति के लिए परीक्षा भी लोगों ने दी. रिजल्ट प्रकाशित होने से पहले ही यह खुलासा हुआ कि इसमें भी जम कर अनियमितता बरती गयी है. अहत्त्रा थी 30 शब्द प्रति मिनट टाइप करने वालों को चिह्नित करने की, पास कर दिये गये 10 शब्द प्रति मिनट टाइप करने वाले, सीवीओ जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सामान्य ज्ञान की होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र तक लिक कर दिये गये. मामले का खुलासा होने के बाद सीवीओ की अनुशंसा पर परीक्षा को रद्द कर पूरी प्रक्रिया नए सिरे से पूरी करने का निर्णय लिया गया है.
(प्रभात खबर,धनबाद,16.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।