एसओआईएल (ग्रो टेलेंट कंपनी लि. की एक इकाई) ने 2011-2012 के लिए एक साल के पूर्णकालिक पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की है। एसओआईएल तीन विषयों में स्नात्कोत्तर पाठ्यक्त्रम प्रदान करता है, जिनमें वैश्विक स्तर के शिक्षाविदों, अंतरराष्ट्रीय योग्यता के सलाहकारों व उद्योग के पेशेवरों सहित सर्वश्रेष्ठ संकाय (फैकल्टी) द्वारा सलाह दी जाएगी।
पाठ्यक्रम में व्यवसाय नेतृत्व कार्यक्रम, विपणन नेतृत्व कार्यक्रम व मानव संसाधन नेतृत्व कार्यक्रम शामिल हैं।
एमएलपी व एचआरएलपी कार्यक्रम के उम्मीदवारों को आवेदन की पात्रता के लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। बीएलपी कार्यक्रम के लिए पात्रता मानदंडों में उम्मीदवार को 30 मई 2011 तक स्नातक के बाद पूरे तीन साल का पूर्णकालिक कार्यानुभव होना जरूरी है। हालाकि टेस्ट स्कोर प्रवेश प्रक्रिया का अनिवार्य नहीं हैं फिर भी उम्मीदवार जीएमएटी स्कोर (अगर जीमेट टेस्ट दिया हो), अन्यथा सीएटी (कैट) और जैट (एक्सएटी) (अगर टेस्ट दिया हो) को प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रवेश शुल्क 2000 रुपये है, जिसे ऑनलाइन या डिमाड ड्राफ्ट के द्वारा भुगतान किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी और 15 मार्च है। पहले दौर में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का दूसरे दौर में आवेदन करने से पहले साक्षात्कार देना होगा और आगे भी इसी तरह से लागू होगा। पाठ्यक्रम के आरंभ होने की तिथि 30 मई है(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,15.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।