मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जनवरी 2011

उत्तराखंडःनहीं मिल पाया एक रैंक एक पेंशन का लाभ

तहसील क्षेत्र सोमेश्वर के अनेक भूतपूर्व सैनिकों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ वर्षो बाद भी नहीं मिल पाया है। इसके अलावा दर्जनों पूर्व सैनिक एरियर का भुगतान पाने, डिसएबिलिटी की बढ़ी हुई पेंशन राशि तथा इसके एरियर का भुगतान पाने से वंचित हैं।
क्षेत्र के अलग-अलग बैंकों से पेंशन पाने वाले इन पूर्व सैनिकों का आरोप है कि उन्हें बैंक शाखाओं तथा अभिलेख कार्यालयों की सुस्त कार्यशैली का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वर्षो से लागू योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है, जबकि अधिकांश पूर्व सैनिक उक्त लाभ पा चुके हैं। ग्राम छानी के पूर्व सैनिक नैन राम आर्या, खीम सिंह बोरा, पनी राम, बची राम, प्रेम राम आदि का कहना है कि उन्हें सेवानिवृत्त हुए कई वर्ष बीतने के बाद भी सेनाद्वारा प्रदत्त सुविधाएं व आर्थिक लाभ नहीं मिलने से उनके साथ अन्याय हो रहा है। बैंक कर्मचारी अभिलेख कार्यालय पर इस समस्या का जिम्मा डालते हैं। अभिलेख कार्यालय बैंक से प्रपत्र पूरे नहीं होने की बात कर उनकी समस्याओं से मुंह मोड़ता रहा है। परेशान हाल में रह रहे उक्त पूर्व सैनिकों ने अतिशीघ्र उक्त देयकों का भुगतान करने की मांग संबंधित बैंकों तथा अभिलेख अधिकारियों से की है(दैनिक जागरण,सोमेश्वर,15.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।