मुख्यमंत्री मायावती अपने जन्मदिन पर खिलाडि़यों को भी रिटर्न गिफ्ट देंगी। सहारनपुर व फतेहपुर में दो नए स्पोर्ट्स कॉलेजों का शिलान्यास होगा। श्रावस्ती और संत कबीर नगर में स्टेडियमों सहित कई जिलों में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण भी किया जाएगा। राजधानी लखनऊ में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज व गोरखपुर में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज पहले से हैं। प्रदेश के क्षेत्रफल तथा जनसंख्या को देखते हुए इन्हें अपर्याप्त माना जाता रहा है। इसी के मद्देनजर राज्य की बसपा सरकार ने अब सहारनपुर व फतेहपुर में दो नए स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण को हरी झंडी प्रदान कर दी है। दोनों कॉलेजों में 500 खिलाडि़यों की आवासीय क्षमता वाले छात्रावास के साथ अस्पताल व फिजियोथिरेपी सेंटर की भी सुविधा होगी। कालेजों में 11 क्रिकेट पिच, सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल मैदान, चार सिंथेटिक टेनिस कोर्ट तथा शूटिंग रेंज का भी निर्माण होगा। सहारनपुर में 8663.92 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कालेज में भारोत्तोलन, जूडो, मुक्केबाजी के अभ्यास के लिए हॉल के अलावा अत्याधुनिक जिम्नेजियम का भी निर्माण होगा। फतेहपुर में 8114.78 लाख की लागत से कालेज का निर्माण होगा। यहां 4 कोर्ट के बैडमिंटन हाल, कुश्ती हॉल तथा 50 गुणा 25मी. के तरणताल का भी निर्माण होगा। वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, इलाहाबाद, मेरठ तथा लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम व चौक स्टेडियम में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट के साथ श्रावस्ती के स्टेडियम में बहुउद्देश्यीय हाल तथा संत कबीर नगर में स्टेडियम का लोकार्पण भी शनिवार को ही होगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,15.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।